महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली वर्ष आयोजनों में फेस बुक लाइव पर गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम के माध्यम से वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा के 50वर्षों के सेवा कार्यों का लेखा जोखा साक्षात्कार के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने डूंगरपुर के सेवा मनीषी विनोद दोशी पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष का साक्षात्कार लिए जिसमे उन्होंने विविध प्रश्नों का उत्तर देते हुए महावीर इंटरनेशनल के माध्यम से डूंगरपुर बांसवाड़ा जिलों में 22 केंद्रों के 488 वीर वीराओ के माध्यम से दिव्यागता निवारण, पर्यावरण संरक्षण, जल सेवा, पशु चिकित्सा, नेत्रदान, देहदान, बेबी किट वितरण, कन्या भ्रूण हत्या विरोध, स्वावलंबन, वीरा केंद्र स्थापना, जोनल विजिट कार्यक्रम, संभागीय अधिवेशनों पर विस्तृत जानकारियों दी। विनोद दोशी डूंगरपुर ने साक्षात्कारकर्ता अजीत कोठिया के सवालों का जवाब देते हुए महावीर इंटरनेशनल के वागड़ क्षेत्र में शुभारंभ से लेकर वागड़ जोन के गठन तक के इतिहास, उपलब्धियों ओर आयोजनों पर चर्चा की। इसी क्रम में कोठिया ने उज्जैन निवासी अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भंडारी से वार्ता कर मध्यप्रदेश में महावीर इंटरनेशनल की सेवा यात्रा की ऐतिहासिक जानकारियां ली। आयोजन संचालन हस्तीमल बांठिया ने किया, आभार डा रश्मि सारस्वत ने व्यक्त किया। फेसबुक लाइव पर इस आयोजन को 2500से अधिक लोगों ने देख कर इसकी सराहना की।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha