फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर , चंद्र प्रभु नसियां सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि
कस्बे के आदिनाथ मंदिर में आज प्रातः श्रावकों द्वारा श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना कर, आर्यिका ज्ञानमती माताजी, आर्यिका विशुद्ध मति माताजी, आर्यिका श्रुतमति माताजी,आर्यिका पवित्रमति माताजी, आर्यिका विजयमती माताजी, आर्यिका विज्ञा श्री माताजी, तथा आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज, आचार्य सुनील सागर जी महाराज, आचार्य शंशाक सागर जी महाराज, समाधिस्थ मुनि गुणसागर जी महाराज, तथा समाधिस्थ फागी गौरव ज्योतिमति माताजी सहित पंचमेष्ठी भगवान , जिनवाणी मां एवं विभिन्न पूर्वाचार्यों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की गई,
इसी कड़ी में समाज की मनभर कासलीवाल, राजकमारी दोषी एवं मंजू छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीर्थंकर मल्लिनाथ भगवान का जन्म मिथिलापुरी के इक्ष्वाकुवंश में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष में एकादशी को अश्विन नक्षत्र में हुआ था। इनकी माता का नाम रक्षित देवी एवं पिता का नाम राजा कुंम्भराज था, इनके यक्ष का नाम कुबेर और यक्षिणी का नाम धरणप्रिया देवी था। मल्लिनाथ स्वामी के गणधरों की कुल संख्या 28 थी।समाज के शांतीलाल मित्तल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में फागी पंचायत के पूर्व सरपंच ताराचंद जैन, सरावगी समाज के संरक्षक प्रेमचंद भंवसा, ओमप्रकाश कासलीवाल, वीरेंद्र दोषी ,राजेश छाबड़ा, एडवोकेट रवि जैन, शिखर गंगवाल, ललित कासलीवाल, अनिल कासलीवाल, भाविक कासलीवाल, प्रेम देवी दोषी ,कमला कासलीवाल, मनभर कासलीवाल, राजकुमारी दोषी, मंजू छाबड़ा, निर्मला कासलीवाल,सीमा कासलीवाल, अंकिता गंगवाल, मनीषा कासलीवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान