फागी परिक्षेत्र सहित कस्बे के जिनालयों में जैन धर्म के अठारहवें तीर्थकर अरहनाथ भगवान का मनाया ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक

0
2

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर , चंद्र प्रभु नसियां सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के 18 वें तीर्थंकर अरहनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि
कस्बे के मुनिसुव्रतनाथ जिनालय में आज प्रातः श्रावकों द्वारा श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना कर,पंचमेष्ठी भगवान , जिनवाणी मां सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए जैन- धर्म के 18 वें तीर्थंकर अरहनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की गई।इसी कड़ी में
मंदिर समिति के मोहन झंडा एवं महावीर प्रसाद मोदी ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम में आज विभिन्न परिवार जनों की तरफ से सामूहिक रूप से जयकारों के साथ श्री जी की महाशांती धारा कर मंगलमय कामना की गई, राजकुमार कागला एवं जीतू मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में कपूरचंद जैन नला ,मोहनलाल झंडा, केलास कासलीवाल,हनुमान कलवाड़ा, हरकचंद झंडा, सोभागमल सिंघल, भागचंद कासलीवाल,राजेंद्र मोदी ,महावीर प्रसाद मोदी, विमल कलवाडा, राजकुमार कागला,कमलेश चोधरी,कमल झंडा,सुविधि कडीला,जीतू कासलीवाल, आशीष हांडी गांव ,अंशु जैन,जीतू मोदी, तथा संतरा झंडा,प्रेमदेवी पंसारी, मुन्ना कागला, पर्यूषणा झंडा,कमला कासलीवाल,आशा बजाज,रेखा झंडा,आशा मोदी, सुनिता गिंदोडी, शोभा झंडा,मंजू झंडा, टीना मोदी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here