फागी संवाददाता
फागी परिक्षेत्र के लदाना गांव के श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रावण शुक्ला मोक्ष सप्तमी को प्रातः अभिषेक, शांतिधारा करने के बाद अष्टद्रव्यो से पूजा की गई,जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि कार्यक्रम में मोक्ष कल्याणक दिवस पर विनोद कुमार – शशि जैन गोयल, कैलाश चंद- स्नेह लता ठोलिया, प्रेमचंद -अनीता गोधा,
वीरेंद्र कुमार -अलका जैन गोयल, संतोष कुमार -रुक्मणी गोयल परिवार जनों द्वारा सामूहिक रूप से जयकारो के साथ श्रीजी की शांति धारा की गई, कार्यक्रम में मंदिर समिति के कैलाश चंद ठोलिया एवं प्रेमचंद गोधा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में महिला मंडल की स्नेहलता ठोलिया, संतरा देवी गोयल, पुष्पा जैन ,सुलोचना जैन, अनीता गोधा, कौशल देवी कासलीवाल, सावित्री जैन,दीपिका जैन,भव्या जैन, प्रतीक जैन,कनक जैन इत्यादि महानुभावों ने निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान