फागी संवाददाता
फागी कस्बे से आज प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र श्री महावीर मे दर्शनार्थ हेतु 51 तीर्थ यात्रियों का एक दल डीलक्स बस एवं कारों द्वारा रवाना हुआ, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में हर वर्ष की भांति चल रहे आठ दिवसीय वार्षिक मेले में विशाल रथयात्रा एवं कलशाभिषेश का कार्यक्रम हजारों दर्शकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, गौधा ने बताया कि उक्त मेले में सम्पूर्ण भारत वर्ष जैन समाज के हजारों लोगों ने शिरकत कर धर्म लाभ प्राप्त किया तथा कार्यक्रम में सभी धर्म के व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, गोधा ने बताया कि फागी कस्बे से यात्रा संयोजक महावीर अजमेरा, जैन महासभा के राजाबाबू गोधा तथा महिला मंडल फागी की हेमलता बजाज की अगुवाई में उक्त यात्रा संघ का दल अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में प्रातः 10.30 पहुंचा, जहां पर सभी यात्रियों ने मूलनायक भगवान श्री महावीरजी सहित विभिन्न जिन प्रतिमाओं के दर्शन कर पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया, कार्यक्रम में महावीर अजमेरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दोपहर दो बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के दर्शनों हेतु मंदिर में प्रवेश किया जहां पर मुख्य द्वार पर श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन, प्रशासनिक समन्यवक भारत भूषण अजमैरा, कार्यक्रम प्रचार-प्रसार समन्यवक विनोद जैन कोटखावदा सहित मेला समिति के सभी पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री महोदया को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा उपमुख्यमंत्री महोदया ने भगवान महावीर के जिनालय के दर्शन कर अपने को गोरवान्वित किया तथा हजारों दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज में भगवान महावीर के दर्शन कर बहुत ही शांति एवं खुशी महसूस कर रही हूं, ओर कहा कि जैन समाज का एकता और धर्म के प्रति जागरूक एवं आस्था के साथ जुड़े रहना भगवान महावीर की कृपा का ही प्रभाव है जैन समाज के सर्वांगीण विकास सहित क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है हम प्रदेश की सरकार एवं केन्द्र की सरकार के साथ मिलकर श्रेत्र के विकास के कार्यो के लिए कटिबद्ध है,उक्त कार्यक्रम में श्रीजी को रथ में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई जिसमें मंदिर समिति के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल तथा क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी सहित सभी पदाधिकारी गण श्री जी के साथ रथ बेठे हुए थे, कार्यक्रम कैलास कासलीवाल ,केलास पंसारी,रमेश बजाज, पवन गंगवाल, कमलेश झंडा, ताराचंद जैन गोकुलपुरा, प्रवीण बजाज ,अशोक बजाज,मोनू डेठानी, विमल जैन मालपुरा, भाविक
कासलीवाल,राजाबाबू गोधा तथा महिला मंडल की कमला कासलीवाल, प्रेम देवी पंसारी,हेमलता बजाज, मैंना झंडा, मुन्नीअजमेरा चित्रा गौधा, बरखा गंगवाल , सुशीला झंडा, शिमला नला,गुणमाला झंडा, मंजू झंडा, मनिषा कासलीवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान