फागी संवाददाता
17 फरवरी 2025को फागी कस्बे से अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के दर्शनार्थ हेतु यात्रियों का एक दल श्री महावीर जी पहुंचा, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि उक्त दल ने मूल नायक प्रतिमा श्री महावीर जी के दर्शन करने के बाद आदिनाथ भगवान, पुष्पदंत भगवान और अन्य जिन प्रतिमा के दर्शन करने के बाद अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना करते हुए नव देवताओं की, भगवान महावीर स्वामी की, तथा 24 तीर्थंकरों की पूजा करने के बाद श्रेत्रपाल बाबा के चोला चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की कार्यक्रम में सरावगी के समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा एवं मुनि भक्त सुरेश सांघी ने बताया कि यहां से दर्शन करने के बाद क्षेत्र पर स्थित आचार्य कनकनंद महाराज के सुयोग्य शिष्य चिन्मयानंद महाराज के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया उसके बाद शांति वीर नगर में विभिन्न जिन प्रतिमाओं दर्शन करने के बाद कमल मंदिर में विराजमान आचार्य पारस सागर महाराज केसुयोग्य शिष्य विमल सागर महाराज के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में चरण छत्री में दर्शन कर समाजसेवी सुरेश सांघी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा सभी आगंतुकों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी उक्त कार्यक्रम में सुरेश -सुनिता सांघी, महावीर -मुन्नी देवी अजमेरा, राजाबाबू -चित्रा गोधा सहित अन्य धर्मावलंबी मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान