फागी कस्बे से आज श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा‌ गिरनार जी बापू गांव के दर्शनार्थ हेतु फागी से महिला मंडल का बस द्वारा गया एक दल

0
1

फागी कस्बे से आज श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा‌ गिरनार जी बापू गांव के दर्शनार्थ हेतु फागी से महिला मंडल का बस द्वारा गया एक दल

फागी संवाददाता

फागी कस्बे से आज
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार जी बापू गांव जयपुर के दर्शनार्थ हेतु फागी महिला मंडल का बस द्वारा एक दल गया कार्यक्रम यात्रा संयोजक महावीर अजमेरा एवं राजाबाबू गोधा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त यात्रा दल ने चाकसू के प्रसिद्ध आदिश्वर धाम के दर्शन किए जहां पर भगवान आदिनाथ की विशाल जिन प्रतिमा सहित विभिन्न जिन प्रतिमाओं के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया इसी कड़ी में गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में आज तपोभूमि प्रणेता परम पूज्य आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी महामुनिराज के मंगलमय आशीर्वाद से छोटा गिरनार जी बापू गांव क्षेत्र पर श्री नेमीनाथ भगवान का नौंवा महामस्तकाभिषेक अभिषेक एवं वार्षिक मेला के कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक ,शांति धारा बाद झंडा रोहण हुआ, कार्यक्रम में पंडित सुरेश कुमार शास्त्री निवाई के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सकल जैन समाज के सहयोग से नेमिनाथ भगवान का विधान हुआ जिसमें 51 श्रावक श्राविकाओं ने 70 अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की, बाद में सभी आये हुए आगंतुकों मेहमानों का साफा पहनाकर दुपट्टा, तिलक तिलगाकर, प्रतीक चिन्ह देकर मंदिर के संरक्षक अनिल कुमार बनेठा, अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल, तथा महामंत्री पारस बाकलीवाल की अगुवाई में मंदिर समिति ने स्वागत सम्मान किया, कार्यक्रम में प्रातः वात्सल्य भोज बाद, दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक क्षेत्र पर नेमीनाथ भगवान का 108 स्वर्ण कलशों
महामस्ताकाभिषेक हुआ जिसमें विभिन्न स्थानों से आए हुए श्रृद्धालुओं ने
धर्म लाभ प्राप्त किया ‌कार्यक्रम में संयोजक महावीर अजमेरा, राजाबाबू गोधा,महिला मंडल की मुन्ना अजमेरा, चित्रा गोधा,विमला मोदी, सुशीला बावड़ी, विमला जैन रेनवाल,कमला कठमाना, मंजू चोधरी , पिंकी मंडावरा, पुष्पा गोकुलपुरा,सुरज्ञानी देवी मंडावरा, सुनिता जैन गोकुलपुरा,तीर्था,विमान,आरव, तथा आरवी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
कार्यक्रम में सांयकाल वात्सल्य भोज के बाद उक्त यात्रा दल बाडा पदमपुरा के दर्शन कर वापस फागी पहुंचा।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा प्रतिनिधि राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here