फागी कस्बे से आज अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा की अगवाई में मदनगंज किशनगढ़ में विराजमान आचार्य सुनील सागर जी महाराज स संघ को फागी कस्बे में पावन चातुर्मास 2024 हेतु श्रीफल भेंट करने हेतु श्रृद्धालुओं की एक बस गई,सकल जैन समाज फागी द्वारा मदनगंज किशनगढ़ में विराजमान आचार्य सुनील सागर जी महाराज स संघ को पावन चातुर्मास 2024 फागी में करने हेतु जयकारों के साथ सामूहिक रूप से श्रीफल भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा , फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,गुणस्थली चकवाड़ा के कोषाध्यक्ष विनोद कलवाडा, पारस नला, अनिल कठमाना,पारस मोदी , तथा राजाबाबू गोधा एवं महिला मंडल की संतरा चोधरी , संतोष बावड़ी, सुशीला बावड़ी, मैना झंडा, मुन्ना अजमेरा,मुन्ना कासलीवाल,मंजू झंडा, गुणमाला झंडा,उर्मिला नला, चित्रा गोधा, शिमला नला ,कमला कठमाना, हेमलता बजाज,संतरा माधोराजपुरा, मीरा झंडा, शोभा झंडा,सुनिता कठमाना, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान