फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सारे सकल जैन समाज ने श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष स्व. श्री निर्मल कुमार जी सेठी का चतुर्थ स्मृति दिवस जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया

0
3

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा,चौरु, नारेड़ा, मंडावरी,मेहंदवास लसाडिया,निमेडा, माधोराजपुरा तथा लदाना सहित सारे सकल जैन समाज ने श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.श्री निर्मल कुमार जी सेठी (बाबू जी) जी का 27 .4 .2025 को चतुर्थ स्मृति दिवस विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में अनेक आयोजनों के साथ फागी कस्बे के श्री चंद्रवीर दिगंबर जैन मंदिर में मनाया गया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि परिक्षेत्र के नीमेडा ग्राम में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में , माधोराजपुरा कस्बे के श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में,लदाना के श्री चन्द्र प्रभु जिनालय में, फागी कस्बे के श्री मुनि सुव्रतनाथ नाथ जिनालय में, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैताल्य में, श्री चंद्र वीर दिगम्बर जैन मंदिर सहित विभिन्न जिनालयों में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में स्व. श्री निर्मल कुमार जी सेठी जी के चतुर्थ स्मृति दिवस को विश्व जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया गया,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने चंद्रवीर दिगम्बर जैन मंदिर फागी में विनयांजलि सभा में दीप प्रज्वलन करने के बाद विनियांजली सभा में समाज के राजाबाबू गोधा ने बताया कि स्व.श्री‌ निर्मल कुमार जी सेठी ने जैन समाज के लिए जो योगदान दिया था उसे भुलाया नहीं जा सकता, सेठी जी जैन समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पहले व्यक्ति थे उनका नाम धर्म के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में सदा अमर रहेगा,सेठी जी ने श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के 40 वर्षों तक अध्यक्ष पद पर रहकर अत्यंत निर्मलता,पवित्रता का ध्यान रखते हुए तन, मन ,धन से 40वर्षों तक ‌समाज की सेवा करके देश विदेश में जैन समाज का नाम रोशन किया। उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन जैन धर्म की प्रभावना एवं तीर्थों की रक्षा में लगा दिया था, वे समाज के समर्पित सेवक थे,जैन धर्म के कट्टर अनुयायी थे, वे सादगी से भरे व्यक्तित्व के धणी थे जिन्होंने जैन मूल्यों को अपनाया। उन्होंने जैन विरासत और पुरातत्व के प्रचार जीर्णोद्वार और संरक्षण में बहुत योगदान दिया है, सेठी जी ने 750 जैन मंदिरों का संरक्षण किया था,वे जैन संस्कृति एवं पुरातत्व की विरासत के रक्षक थे, कार्यक्रम में सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि श्री सेठी जी के द्वारा समाज के प्रति किए गए सराहनीय कार्यों का , योगदान का गुणानुवाद करते हुए सारे सकल जैन समाज ने नम आंखों से याद किया। कार्यक्रम में राजाबाबू गोधा ने बताया कि अनेकों बार उनसे मेंने भी मार्ग दर्शन लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया था। सेठी जी का दुखद् निधन उनके परिवार ,जैन समुदाय और उनके मित्रों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम यही कामना करते हैं कि उनके आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को पूरा करें एवं समाज में नई क्रांति लाकर धर्म की प्रभावना बढ़ाते हुए जैन समाज का नाम रोशन करें सेठी जी के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि है। उक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, सुरेश गंगवाल, अशोक कुमार नला, पवन गंगवाल, सुनील गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया, सुनील बजाज, नरेंद्र झंडा, विनोद नला, टिंकू झंडा, तथा जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा, महिला मंडल की मुन्नी अजमेरा ,मैंना झंडा, मैंना नला, बरखा गंगवाल, रेखा गंगवाल ,शोभा पहाड़िया, किरण पहाड़िया, गुड़िया पहाड़िया सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here