फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सभी जिनालयों में जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का मनाया गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक

0
2

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा ,चौरू,नारेडा मंडावरी,मेंहन्दवास ,निमेडा,लसाडिया तथा लदाना के दिगम्बर जैन मंदिरों सहित फागी कस्बे के आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चंद्र प्रभु नसियां, एवं चंद्रपुरी मंदिर सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर नमिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम में आज कस्बे के प्राचीन मंदिर आदिनाथ जिनालय मे प्रातः श्री जी का अभिषेक, महाशांतिधारा के बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना करने के बाद पंचपरमेष्ठी भगवान सहित सभी नवदेवताओं की पूजा कर सभी पूर्वाचार्यों के अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई, साथ ही जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर नमिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव का सामूहिक रूप से जयकारों के अर्घ्य अर्पित किया गया। इसी कड़ी में चंद्र पुरी दिगम्बर जैन मंदिर के संरक्षक चम्पालाल जैन एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार झंडा ने बताया कि दस लक्षण महापर्व के समापन बाद आज चंद्रपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका सुप्रज्ञमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दूध, दही, घी, बूरा, केसर एवं सर्वोषधि से भव्य पंचामृत अभिषेक हुए अभिषेक बाद बोली के माध्यम से श्रीजी की माल की बोली प्रकाश चंद्र -पंकज कुमार जैन बडजात्या चोरू,सुरेश कुमार -पवन कुमार-सोनू गंगवाल फागी ने लेकर अक्षय पुण्य प्राप्त किया तथा सामूहिक रूप से जयकारों के साथ आरती कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ताराचंद जैन, समाज के संरक्षक प्रेमचंद भंवसा, केलास कासलीवाल, सुरेश सांघी,ओमप्रकाश कासलीवाल,राजेश छाबड़ा, शिखर गंगवाल,एडवोकेट रवि जैन, कमलेश कुमार चौधरी,ललित कासलीवाल, अनिल कासलीवाल, भाविक कासलीवाल , तथा राजाबाबू गोधा सहित समाज की प्रेमदेवी दोषी,कमला कासलीवाल, मैना देवी गंगवाल,मनभर कासलीवाल, राजकुमारी दोषी,रेखा मित्तल, मंजू छाबड़ा,सीमा कासलीवाल, उषा चोधरी,अंकिता गंगवाल ,मनीषा कासलीवाल, चित्रा गोधा, मुन्ना अजमेरा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे, तथा चंद्रपुरी दिगम्बर जैन पर मंदिर समिति के ओमप्रकाश बजाज,सरंक्षक चम्पालाल जैन, सरावगी समाज के महावीर अजमेरा,सुरेश गंगवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार झंडा, अशोक कुमार नला,पवन गंगवाल ,बाबूलाल पहाड़िया, सुनील बजाज, नरेंद्र झंडा , सहित सकल जैन समाज फागी के सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here