फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सभी जिनालयों में जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक तथा आठवें तीर्थकर चंद्र प्रभु भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया जोर सोर से

0
118

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर,मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चंद्रपुरी जिनालय सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक, चंद्र प्रभु का ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस अवसर पर परिक्षेत्र सहित कस्बे के सभी जिनालयों में विशेष आयोजन आयोजित किए गए तथा कार्यक्रम में रविवार को प्रातः श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना के बाद चन्द्रपुरी जैन मंदिर में पूजा के बाद श्री जी के समक्ष सुपार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य, तथा चंद्र प्रभु भगवान का ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य अर्पित कर सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए जयकारों के साथ सामूहिक रूप से श्री जी के समक्ष अर्घ्य अर्पित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी ओमप्रकाश बजाज, चम्पालाल जैन,सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा , सुरेश गंगवाल चंद्रपुरी जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र झंडा, पवन गंगवाल,अशोक नला, सुनील गंगवाल,बाबूलाल पहाड़िया, निक्की पहाड़िया, सुनील बजाज,नरेंद्र झंडा , राजाबाबु गोधा, गीता नला मुन्ना अजमेरा,मैंंना झंडा, बरखा गंगवाल ,शोभा पहाड़िया ,रेखा गंगवाल, प्रिया गंगवाल ,गुड़िया पहाड़िया, विनीता झंडा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here