फागी कस्बे के पार्श्वनाथ जिनालय में आर्यिका श्रुतमति माताजी ,आर्यिका सुबोध मति माताजी के पावन सानिध्य चढ़ाया मोक्ष कल्याणक का लाडू
फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू, नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर,मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के छठे तीर्थंकर पदमप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस अवसर पर परिक्षेत्र सहित कस्बे के सभी जिनालयों में विशेष आयोजन आयोजित किए गए तथा कार्यक्रम में बुधवार को प्रातः श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना के बाद पार्श्वनाथ चैत्यालय में आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में, पूजा के बाद श्री जी के समक्ष मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य अर्पित कर निर्वाण काण्ड भाषा का उच्चारण कर सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए जयकारों के साथ सामूहिक रूप से श्री जी के समक्ष मोक्ष का प्रतीक लाडू चढ़ाया गया। कार्यक्रम में वयोवृद्ध कपूर चंद जैन मांदी, सोहनलाल झंडा, रामेश्वर कलवाडा, सुरेश मांदी,रतन नला ,महावीर प्रसाद लदाना, महावीर प्रसाद मांदी, रामवतार कठमाणा,हरकचंद पीपलू, हेमराज कलवाड़ा, टीकम गिंदोडी, सुरेश डेठानी,राजेंद्र कलवाडा, विनोद कलवाडा,अनिल कठमाना, त्रिलोक पीपलू, कमलेश चोधरी राजकुमार नला, तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान