फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म छठे तीर्थंकर पद्म प्रभु भगवान का मनाया गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
2

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों में जैन धर्म के छठे तीर्थंकर पद्मप्रभु भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कस्बे के श्री मुनिसुब्रतनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई, कार्यक्रम में देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी, आर्यिका विशुद्ध मति माताजी,आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका विज्ञा श्री माताजी, तथा आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज,आचार्य‌ सुनील सागर जी महाराज, आचार्य इन्द्रनदी जी महाराज,आचार्य प्रणम्य सागर जी महाराज,आचार्य शशांक सागर जी महाराज, समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर जी महाराज,गुणसागर जी महाराज सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों के अर्घ्य अर्पित कर पद्मप्रभु भगवान का जयकारों के साथ गर्भ कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाकर विश्व में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में समाजसेवी मोहनलाल झंडा, कपूरचंद नला, महावीर कठमाना, कैलाश कासलीवाल, प्रेमचंद कठमाणा,रमेश बजाज, हरकचंद झंडा, पारस चौधरी, हनुमान कलवाड़ा, अनिल- संजू कासलीवाल जयपुर,राजेंद्र मोदी, राकेश मांदी,जीतू कासलीवाल,सुशील,कासलीवाल, पदम टीबा, शुभम झंडा,कमलेश चोधरी तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here