फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मनाया जन्म एवं तप कल्याणक एवं 21 वें तीर्थंकर नमिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
1

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मनाया जन्म एवं तप कल्याणक एवं 21 वें तीर्थंकर नमिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

फागी संवाददाता
1 दिसम्बर
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों मे जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव तथा 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कस्बे के चंद्रपुरी जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक, सामूहिक रूप से शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान मल्लिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव तथा 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ
सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में आचार्य वर्धमान सागर महाराज, आर्यिका श्रुत मति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी, एवं जिनवाणी माता सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों के अर्घ्य चढ़ाकर विश्व में शांति की कामना की गई।कार्यक्रम में समाज की मुन्नी अजमेरा एवं मैना झंडा एवं ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान मल्लिनाथ जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर है, जिनका जन्म मिथिलापुरी में राजा कुंभ और रानी प्रभावती के यहां हुआ था, उनका शरीर नीला था और उनका प्रतीक चिन्ह कलश है उन्हें वर्तमान कालचक्र की एकमात्र महिला तीर्थंकर माना जाता है, और वे स्त्री पुरुष दोनों के लिए मोक्ष प्राप्ति का उदाहरण है, उनके यक्ष का नाम कुबेर, और यक्षिणी का नाम धर्म प्रिया देवी था, इसी कड़ी में महिला मंडल की शोभा पहाड़िया एवं रेखा बजाज ने बताया कि भगवान नमिनाथ जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर थे, जिनका जन्म वर्तमान कालचक्र के अनुसार मिथिला नगरी में राजा विजय और रानी विप्र के यहां हुआ था, उनका प्रतीक चिन्ह नीलकमल है, इन्होंने हजारों वर्ष तक तपस्या करके सम्मेद शिखरजी में निर्वाण प्राप्त किया था।कार्यक्रम में चंद्रपुरी समाज के संरक्षक चंपालाल जैन, मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा , सुरेश गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया, सुनील गंगवाल, अशोक नला, पवन गंगवाल, सुनील गंगवाल,सुनील बजाज, विनोद नला,नरेंद्र झंडा, टिंकू झंडा ,राजाबाबू गोधा तथा महिला मंडल की गीता नला, संतरा बजाज, मुन्नी अजमेरा, मैंना झंडा, मैंना नला, बरखा गंगवाल , रेखा गंगवाल, रेखा बजाज ,रेखा झंडा,शोभा पहाड़िया, किरण पहाड़िया, गुड़िया पहाड़िया सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here