फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के आठवें वें तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान का मनाया गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
30

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों मे जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कस्बे के चंद्रपुरी जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक, सामूहिक रूप से शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर देवाधिदेव चंद्र प्रभु भगवान का जयकारों के साथ गर्भ कल्याणक महोत्सव का सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई,कार्यक्रम में समाज की मैना झंडा एवं मैना नला ने संयुक्त रूप से बताया कि चंद्रप्रभू भगवान जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर है इनका जन्म वाराणसी के इक्ष्वाकु वंश के राजा महासेन और रानी लक्ष्मणा देवी के घर वाराणसी के चंद्रपुरी में हुआ था।कार्यक्रम में चंद्रपुरी समाज के संरक्षक चंपालाल जैन, मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा , सुरेश गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया, सुनील गंगवाल, अशोक नला, पवन गंगवाल, सुनील बजाज, विनोद नला,नरेंद्र झंडा, टिंकू झंडा राजाबाबू गोधा तथा महिला मंडल की गीता नला, संतरा बजाज, मुन्नी अजमेरा, मैंना झंडा, मैंना नला, रेखा गंगवाल, बरखा पहाड़िया एवं शोभा पहाड़िया सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here