फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान का ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक तथा सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का मनाया मोक्ष कल्याणक दिवस हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
4

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों मे जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभु भगवान का मनाया ज्ञान व मोक्ष कल्याण तथा सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कस्बे के मुनिसुब्रतनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक कर समाज की तरफ सामूहिक रूप से शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर विभिन्न तीर्थंकरों के अर्घ्य अर्पित कर देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी, आर्यिका विशुद्ध मति माताजी तथा आचार्य वर्धमान सागर महाराज ,मुनि प्रणम्य सागर महाराज,समाधिस्थ विद्यासागर महाराज,गुणसागर महाराज,आर्यिका सुपार्श्वमति, आर्यिका आदिमति माताजी सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों एवं जिनवाणी माता के अर्घ्य अर्पित करने के बाद जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर, देवाधिदेव चंद्र प्रभु भगवान व सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण कांड भाषा का उच्चारण करते हुए का मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख और शांति की कामना करते हुए चंद्रप्रभु भगवान के ज्ञान कल्याणक का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य अर्पित कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में महिला मंडल की पर्यूषणा झंडा एवं मुन्ना कासलीवाल ने बताया कि चंद्र प्रभु भगवान का जन्म इक्ष्वाकुवंश में जिला बनारस के चंद्रपुरी नगर के राज परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम राजा महासेन और माता का नाम लक्ष्मणा देवी था चंद्रप्रभु भगवान का चिन्ह चंद्रमा है, समाज की कमला कासलीवाल एवं आशा मोदी ने बताया कि चंद्रप्रभु भगवान ने सिंहासन पर बैठने के तुरंत बाद संस्कारिक जीवन त्यागने का फैसला किया, चंद्रप्रभु भगवान ने नाग वृक्ष के नीचे ध्यान करते हुए केवल ज्ञान प्राप्त किया था, चंद्रप्रभु
भगवान अपने ज्ञान का प्रसार करते हुए सभी कर्मों को नष्ट करते हुए पारसनाथ पर्वत के ललित कूंट से मोक्ष गए थे ।कार्यक्रम में महावीर कठमाना, कैलाश कासलीवाल, हरकचंद झंडा, हनुमान कलवाड़ा, सौभागमल सिंघल,पारस चौधरी, भागचंद कासलीवाल,महावीर मोदी, महेंद्र गोधा,टीकम गिंदोढी,विनोद झंडा,पदम टीबा, नीरज झंडा,शुभम बजाज,पवन मोदी, जीतू मोदी, अक्षय हांडी गांव, कमलेश चोधरी ,राजाबाबू गोधा तथा संतरा झंडा ,कमला कासलीवाल, मुन्ना कासलीवाल, कमला सिंघल ,संगीता डेठानी, मंजू झंडा, पर्युषणा झंडा, ललिता कलवाड़ा, आशा मोदी, टीना मोदी एवं सुशीला झंडा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here