फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म दूसरे तीर्थंकर अजितनाथ भगवान का मनाया जन्म व तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
15

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों मे जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर अजितनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कस्बे के प्राचीन मंदिर आदिनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका ज्ञानमति माताजी, विशुद्ध मति माताजी,तथा आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज, समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर जी महाराज, गुणसागर जी महाराज सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों के अर्घ्य अर्पित करने के बाद जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान अजित नाथ भगवान का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाकर विश्व में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई,कार्यक्रम में समाज की वयोवृद्ध शकुंतला देवी छाबड़ा ने बताया कि अजित नाथ भगवान अवसर्पिणि काल के दूसरे तीर्थंकर है , अजीत नाथ भगवान का अयोध्या के इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय राज परिवार में जन्म हुआ था इनके पिता का नाम जितू शत्रु व माता का नाम विजया था। समाज की कमला कासलीवाल ने बताया की अजीत नाथ भगवान का चिन्ह हाथी था , अजीत नाथ भगवान ने सप्त वर्ण वृक्ष के नीचे केवल ज्ञान प्राप्त किया था।उक्त कार्यक्रम में समाज के संरक्षक प्रेमचंद भंवसा , समाज सेवी सुरेश सांघी, समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, राजेश छाबड़ा, शांतिलाल मित्तल, शिखर गंगवाल, ललित कासलीवाल, एडवोकेट रवि जैन, अनिल कासलीवाल, तथा राजाबाबू गोधा एवं श्रीमती शकुंतला छाबड़ा, संतरा चोधरी,प्रेम दोषी, कमला कासलीवाल, चित्रा गोधा,मनभर कासलीवाल, मंजू छाबड़ा, रेखा मित्तल, मनीषा कासलीवाल ,सीमा कासलीवाल, अंकिता गंगवाल, मनीषा कडिला सहित सभी श्रावक- श्राविकाएं मौजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here