फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जैन समाज ने मनाया सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक

0
92

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जैन समाज ने मनाया सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक

जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी तब तक क्षमा वाणी मनाने का कोई औचित्य नहीं है, प्रत्येक व्यक्ति को बैर, भाव ,विरोध मिटाकर क्षमा मांगनी चाहिए तथा क्षमा करना चाहिए
क्षमा वीरों का आभूषण है, क्षमा धर्म अपनाने से विश्व में शांति कायम की जा सकती है

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा,चौरु, नारेड़ा, मंडावरी,मेहंदवास,नीमेडा,लसाडिया, तथा लदाना सहित क्षेत्र के जैन धर्मावलंबियों ने पर्यूषण पर्व के समापन बाद 8.9.2025 को क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया , कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि फागी परिक्षेत्र सहित कस्बे के आदिनाथ
जिनालय,बीचला मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ जिनालय, पार्श्वनाथ चैताल्य, चंद्रप्रभु नसियां सहित सभी जिनालयों में आज श्री जी के कलषाभिषेक हुए कार्यक्रम में बड़ा मंदिर आदिनाथ जिनालय एवं चन्दप्रभु नसियां में दूध, दही, घृत, बूरा, केसर सर्वोषधि, से भव्य पंचामृत अभिषेक हुए तथा श्रीजी की माल की बोली के बाद श्री जी की आरती कर सुख समृद्धि की कामना की गई , कार्यक्रम में सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा एवं समाज सेवी केलास कासलीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षमावाणी पर्व पर बताया कि क्षमा शीलवान का शस्त्र एवं अहिंसक का अस्त्र है,जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी तब तक क्षमा वाणी पर्व मनाने का कोई औचित्य नहीं है, दस लक्षण महापर्व हमें यही सीख देता है कि क्षमावाणी के दिन हमें अपने जीवन से सभी तरह के बैर,भाव, विरोध को मिटाकर प्रत्येक व्यक्ति से क्षमा मांगनी चाहिए, और हम दूसरों को भी क्षमा कर सके यही भाव मन में रखना चाहिए तभी क्षमावाणी पर्व की सार्थकता है, कार्यक्रम चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मोहनलाल झंडा एवं फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि क्षमा वीरों का आभूषण है, क्षमा वीरों की शोभा है, मजबूत लोग ही क्षमता प्रदान करते हैं, आज पूरे विश्व को क्षमा धर्म अपनाने की आवश्यकता है, क्षमा धर्म के पालन से पूरे विश्व में शांति कायम की जा सकती है।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व दिवस पर सांगानेर में 3 नवंबर 2025 को होने वाली जैनेश्वरी दीक्षाओं के नव दीक्षार्थियों मुमुक्षुऔ की सकल दिगंबर जैन समाजकी तरफ से सामूहिक रूप से पार्श्वनाथ चैताल्य में गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में कल सायंकाल बीचला मंदिर से बाल ब्रह्मचारी विकास भैया, बाल ब्रह्मचारी उमंग भैया, ब्रह्मचारी पंकज भैया, ब्रह्मचारी प्रकाश भैया, तथा फागी कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्य मति माताजी स संघ की संघस्थ ब्रह्मचारिणी किरण दीदी को घोड़ों पर बिठाकर बैंड बाजों के द्वारा भव्यता के नव दीक्षार्थियों की बिन्दौरी निकाली गई , कार्यक्रम में सारे सकल जैन समाज के द्वारा नव दीक्षार्थियों मुमुक्षुऔ का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा उक्त दीक्षार्थियों की शोभायात्रा को जयकारों के साथ पार्श्वनाथ चैताल्य तक लाया तथा आर्यिका सुरम्य मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज ने भव्य गोद भराई की कार्यक्रम में गुण सागर मित्र मंडल, अग्रवाल युवा परिषद, तथा अन्य विभिन्न संस्थाओं ने सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here