फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के दिगम्बर जैन मंदिरों में नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर हुए अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

0
2

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों में नव वर्ष 2025 की पावनबेला पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कस्बे के पार्श्वनाथ चैताल्य में विराजमान आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा के बाद आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज, आचार्य सुनील सागर जी महाराज, आचार्य विशद् सागर जी महाराज, आचार्य शशांक सागर जी महाराज, समाधिस्थ विद्यासागर जी महाराज, समाधिस्थ मुनिवर्य 108 श्री गुण सागर जी महाराज, देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी, आर्यिका श्रुतमति माताजी, भारत गौरव आर्यिका विज्ञा श्री माताजी, सहित अनेक तीर्थंकरों एवं पूर्वाचार्य के अर्घ्य चढ़ाकर विश्व में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई, साथ ही समग्र जन के लिए नववर्ष 2025 सबके लिए मंगलमय होने की कामना की गई। कार्यक्रम में समाज के संतोष बजाज ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर फागी में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें कस्बे के श्रद्धालुओं द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति पेश की गई कार्यक्रम में पवन गंगवाल,पारस मोदी, संतोष बजाज, नीरज झंडा, लेखराज गिंदोढी, सुशील कलवाड़ा, पंकज मांदी,मनीष गोधा, ललित मांदी, मुकेश गिंदोढी, आशिक पीपलू, तथा महिला मंडल की हेमलता बजाज, शोभा झंडा, पिंकी जैन मांदी,कु. रोनिका नला, कुमारी समीक्षा जैन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भक्ति संध्या में भजनों की शानदार प्रस्तुति पेश की,इसी कड़ी में आज प्रातः नववर्ष 2025 की पावन बेला में श्री जी पूजा, अभिषेक, शान्ति धारा में महेंद्र गोधा, महावीर बजाज,धर्मचंद जैन पीपलू, त्रिलोक पीपलू, विरेंद्र नला, शिखर कठमाना, राजाबाबू गोधा तथा चित्रा गोधा, सुनिता गोयल एवं सीमा कठमाना सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे, कार्यक्रम बाद सभी श्रृद्धालुओं ने आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here