फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के 14 वें तीर्थंकर अनन्तनाथ भगवान का मनाया गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक
फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों मे
जैन धर्म के14 वें तीर्थंकर अनन्तनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कस्बे के मुनि सुव्रतनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक करने के बाद समाज की ओर से सामूहिक शांतिधारा कर अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना कर विभिन्न तीर्थंकरों के अर्घ्य अर्पित किए,कार्यक्रम में आचार्य वर्धमान सागर महाराज, आचार्य इन्द्रनंदी जी महाराज, आचार्य विशुद्ध सागर महाराज, आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज
गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी,श्रुतमति माताजी, सुबोध मति माताजी,आर्यिका सुरम्य मति माताजी तथा जिनवाणी मां के अर्घ्य अर्पित कर जैन धर्म के 14 वें तीर्थंकर अनन्तनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि और शांति की कामना की गई, कार्यक्रम महिला मंडल की कमला कासलीवाल एवं मंजू झंडा ने बताया कि अनन्तनाथ भगवान का जन्म अयोध्या में राजा सिंह सेन और रानी सुयशा के यहां वैशाख कृष्णा त्रयोदशी को हुआ था, इनका चिन्ह बाज है, और शरीर स्वर्ण -वर्ण था, कार्यक्रम में महिला मंडल की संगीता डेठानी एवं गुणमाला झंडा ने बताया कि भगवान अनंतनाथ ने तीन साल तक कठोर तप किया और फिर अयोध्या में ही पीपल वृक्ष के नीचे केवल ज्ञान प्राप्त किया, बाद में उन्होंने अपने शिष्यों को सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का उपदेश देना शुरू किया,तथा शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पर अपने संघ के 7000 शिष्यों के साथ चैत्र सुदी पंचमी को निर्वाण मोक्ष प्राप्त किया।कार्यक्रम में अग्रवाल मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वयोवृद्ध कपूरचंद नला, महावीर कठमाणा,भागचंद टीबा,कैलाश कासलीवाल, सौभागमल सिंघल , रमेश बजाज,प्रेमचंद कठमाना, महेंद्र गोधा ,हनुमान कलवाड़ा,पदम टीबा,कमलेश चोधरी , जीतू कासलीवाल, सुशील कासलीवाल,शुभम बजाज, राजाबाबू गोधा तथा,कमला कासलीवाल, शोभा झंडा,रेखा झंडा,संगीता डेठानी, मंजू झंडा, पर्युषणा झंडा,आशा बजाज,मीनाक्षी मोदी, गुणमाला झंडा,पिंकी मोदी ,सुशीला झंडा एवं रिया जैन सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान