फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के सभी जिनालयों मे जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का 2877 वां निर्वाणोत्सव
हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आज कस्बे के बीचला मंदिर पार्श्वनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा करने बाद अष्टद्रव्यों से पूजा करने के बाद आचार्य वर्धमान सागर महाराज, आचार्य इन्द्रनंदी महाराज, आचार्य सुनील सागर महाराज, आचार्य सुन्दर सागर महाराज, आर्यिका सुरम्य मति माताजी तथा आचार्य विद्यासागर महाराज, मुनि गुणसागर महाराज , आचार्य विरागसागर महाराज सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों एवं तीर्थंकरों के अर्घ्य अर्पित करने के बाद जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर देवाधिदेव पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष का प्रतीक 2877 वां निर्वाणोंत्सव का सामूहिक रूप से जयकारो के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर झंडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आज रामस्वरूप ,शिखर चंद, राजेंद्र कुमार, सिद्ध कुमार ,पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, काव्य कुमार मोदी परिवार ने बोली के माध्यम से सर्वाधिक बोली लेकर महा शांति धारा करने का सोभाग्य प्राप्त कर अक्षय फल प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पंडित संतोष बजाज एवं पंडित कैलाश कड़ीला ने बताया कि पार्श्वनाथ भगवान का जन्म वाराणसी में ईक्ष्वाकुवंशीय राजा अश्व सेन और रानी वामा देवी के यहां हुआ था, जैन ग्रन्थों के अनुसार वे नवमी -आठवीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुए थे उन्होंने 30 वर्ष की आयु तक संस्कारिक जीवन जिया और फिर दीक्षा लेकर 84 दिन बाद केवल ज्ञान प्राप्त किया, उन्होंने 70 वर्षों तक उपदेश दिए और हजारों लोगों को मोक्ष के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम में कमलेश कुमार चौधरी ने कहा कि आज मोक्षसप्तमी का भी पर्व है इस मोके पर कुंवारीकन्याओं ने मोक्ष सप्तमी का उपवास रखकर भक्ति भाव से पूजाअर्चना की, तथा श्री जी के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की,कार्यक्रम में मंदिर समिति के विरेन्द्र नला एवं सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पंडित संतोष बजाज,पंडित केलास कडीला,सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र मोदी, कमलेश कुमार चौधरी,राजेंद्र चौधरी, विमल चौधरी, प्रिंस चौधरी, कमलेश चोधरी,राजाबाबू गोधा तथा वयोवृद्ध संतरा चोधरी,केलासी देवी चोधरी,मनभर कासलीवाल,गुणमाला चौधरी, संजू चौधरी, विश्व लता चौधरी, चैना देवी जैन,संगीता चोधरी,इलायची देवी मोदी, मंजू चौधरी, मधु चोधरी,आशा मोदी,आशा चोधरी,सुरभि चौधरी , टीना मोदी,तथा ललिता बजाज सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान