फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान एवं 8 वें तीर्थकर चंद्रप्रभु भगवान का मनाया जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

0
59

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान एवं 8 वें तीर्थकर चंद्रप्रभु भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कस्बे में विराजमान गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी की सुयोग्य शिष्या आर्यिका विजयमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में आज कस्बे के बीचला मंदिर पार्श्वनाथ जिनालय में प्रातः श्री जी का अभिषेक शान्ति धारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक रूप से जयकारों के साथ पार्श्वनाथ भगवान एवं चंद्रप्रभु भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई,इसी कड़ी में विरेन्द्र कुमार – श्रीमती चैना नला परिवारजनों की तरफ से उक्त जिनालय में पार्श्वनाथ भगवान के विधान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में समाज सेवी सोहनलाल झंडा एवं अग्रवाल समाज मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चोधरी ने बताया कि आर्यिका विजय मति माताजी एवं बालब्रह्मचारी अल्पना दीदी का कल देर शाम चकवाडा से फागी कस्बे में मंगल प्रवेश हुआ और आज दोपहर 3 बजे आर्यिका श्री का माधोराजपुरा के लिए मंगल विहार हुआ जानकारी पर ज्ञात हुआ कि उक्त संघ पचेवर ग्राम से चातुर्मास कालीन वाचना का समापन करके मंडावरी, मौजमाबाद,धमाना, चकवाडा होते हुए यहां पहु़चा तथा यहां से माधोराजपुरा होते हुए निवाई शहर में पहुंचेगा। समाज के पारस नला ने बताया कि विहार में सोहनलालझंडा,पारस मित्तल,कमलेश चोधरी,कमल झंडा, प्रकाश कलवाडा, राजकुमार नला, निखिल जैन लावा,राजाबाबू गोधा तथा संगीता कागला,संजु कागला,नैना बावड़ी सहित सभी श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here