फागी कस्बे में विराजमान भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विशुद्ध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य आठ दिवसीय संस्कारो दय धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0
6

फागी कस्बे में विराजमान भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न 105 विशुद्ध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य आठ दिवसीय संस्कारो दय धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में विराजमान आचार्य निर्मल सागर महाराज की सुयोग्य शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका रत्न विशुद्ध मति माताजी से संघ के पावन सानिध्य में 20 मई से 28 मई 2025 तक आठ दिवसीय धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का जयकारों के साथ शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि, समाज श्रेष्ठी सोहनलाल, महावीर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, सुकुमार झंडा परिवार ने झंडा रोहण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में शिक्षण संस्कार शिविर में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा -श्रीमती मीरा झंडा ने मंगल कलश की स्थापना करके धर्म लाभ प्राप्त किया,इसी कड़ी में भागचंद जैन टीबा वाले,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, महावीर बावड़ी सुकुमार झंडा, अशोक कागला, नवरत्न कठमाना, कैलाश कडीला ,संतोष बजाज तथा राजाबाबू गोधा ने चित्र अनावरण किया, कार्यक्रम में महावीर प्रसाद -सुशीला जैन बावड़ी वाले ने दीप प्रज्वलन किया, निशांत- शिवानी जैन जयपुर निवासी ने जिनवाणी भेंट की, रेखा झंडा ने मंगलाचरण किया,कार्यक्रम में शिविर के संयोजक निखिल जैन लावा ने बताया कि यह कार्यक्रम आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में सकल दिगंबर जैन समाज फागी एवं जैन धर्म रक्षक पाठशाला फागी की अगुवाई में पंडित अमित जैन दमोह के दिशा निर्देश में विभिन्न आयोजनों के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जैन धर्म रक्षक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती राजश्री कागला ने बताया की कार्यक्रम में संस्कारोदय धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर में सेवा, समर्पण, त्याग, दया, करुणा और सम्यक दर्शन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों पर शिविरार्थियों को ज्ञान का बोध कराया जाएगा, कार्यक्रम में गणिनी पट् आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी ने बताया कि उक्त शिविर का तात्पर्य है बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना, जीवन में चारित्र निर्माण कैसे करें एवं ज्ञान के बारे में बोध कराना, बच्चों को सही दिशा देकर संस्कारित करना आदि सिखाया जायेगा,इसी कड़ी में समाज सेवी सोहनलाल झंडा ने बताया कि इसी संघ में संघस्थ सुमन दीदी की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सारे समाज ने सुमन दीदी की गोद भरकर धर्म को बढ़ाने की कामना की, संघस्थ सुमन दीदी उनका भरा पूरा परिवार छोड़कर इसी संघ में रहकर धर्म की प्रवाहना बढ़ा रही है कार्यक्रम में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि 23 नवंबर 2025को यह संघ जहां भी रहेगा संघस्थ सुमन दीदी आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में दीक्षा ग्रहण कर वैराग्य की और बढ़ते हुए मोक्ष का मार्ग अपनायेगी, समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद झंडा ने बताया कि आर्यिका संघ को पावन चातुर्मास 2025 के लिए सकल जैन समाज फागी की तरफ से सामूहिक रूप से जयकारों के साथ श्रीफल भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया जिसपर आर्यिका श्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि पावन चातुर्मास 2025 कहां पर होगा इसकी घोषणा फागी कस्बे में श्रुत पंचमी के रोज यहां पर ही की जाएगी, यह बात सुनते ही सारे समाज ने तालियों की गडगडाहट से सारे सभा भवन को जयकारों के साथ गूंजायमान कर दिया, कार्यक्रम में आज शिविर के प्रथमदिन अमित भैया एवं शिवानी दीदी सप्तव्यसन के बारे में बताया कि आजकल फास्ट फूड में कई सारे प्रिजर्वेटिव्स डाले जाते हैं जो जीवों को मारकर बनाए जातेहैं, उन्हें खाकर हम अनजाने में धर्म को भूल रहे हैं, उन्होंने बच्चों को बताया कि आप सभी पूज्य माताजी केचरणों में जाकर ऐसे भोजन सहित वेजीटेरियन नॉन वेजीटेरियन कंबाइंड होटल में भोजन त्याग करने का संकल्प ले, कार्यक्रम में गरिमा जैन ने बच्चों को देशभक्ति के गीतों पर डांस सिखाए जिसका उद्देश्य देश के प्रति समर्पण होना चाहिए,अक्षिता बहन ने नई कलाओं के माध्यम से बच्चों को आर्ट सिखाया, कार्यक्रम में आयुष भैया ने महिलाओं को छह ढाला की पहली डाल के छह दोहे पढ़ाये, और कहा की पंडित दोलतराम जी ने छह ढाला के रूप में हमें धर्म का पूरा सार दिया है।कार्यक्रम में सोहनलाल झंडा, भागचंद टीबा,केलास कासलीवाल ,केलास पंसारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, पंडित संतोष बजाज, पंडित कैलाश कडीला, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, कन्हैयालाल सिंघल,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन , प्रेमचंद कठमाना, नवरत्न कठमाना, शिखर मोदी, महावीर मांदी,सुरेंद्र पंसारी,महावीर मोदी, अशोक कागला, विमल कलवाड़ा, शैलेंद्र कलवाड़ा,महेश बावड़ी,मनोज जैन लावा,महेंद्र बावड़ी, महेंद्र गोधा , सुरेंद्र चौधरी,धर्म चंद पीपलू, अनिल कठमाना, सुरेंद्र बावड़ी,पदम बजाज,ओमप्रकाश कासलीवाल, भागचंद कासलीवाल,पवन कागला,ताराचंद गोकुल पुरा, सुनील मोदी, कमलेश जैन झंडा, नीरज झंडा,कमलेश जैन सि़घल,त्रिलोक पीपलू, पारस मोदी, विनोद मोदी, कमलेश चौधरी ,नीरज झंडा,
ललित मांदी, राजकुमार मा़दी, मनीष गोधा, राजाबाबू गोधा तथा मुन्ना कागला,सुशीला बावड़ी, मैना बावड़ी, उर्मिला नला, इलायची मोदी,मीरा झंडा, हेमलता बजाज,सुनीता पंसारी, रानी नला,संगीता डेठानी,पारसी कागला,रेखा झंडा , राजश्री कागला, अंजु मोदी, पिंकी मांदी, अर्चना जैन,संगीता कागला, संजू कागला, मन्नू बावड़ी, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here