फागी संवाददाता
फागी कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में 16 जुलाई 2025को सकल दिगंबर जैन समाज फागी द्वारा आचार्य श्री 108 सुंदर सागर जी महाराज का 30 वां संयम दीक्षा दिवस ब्रह्मचारिणी कनक दीदी के दिशा निर्देश में विधानाचार्य मनीष गोधा के द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच बड़ी धूम धाम से मनाया गया इसी कड़ी में जैन महासभा के राजाबाबू गोधा ने बताया कि दिनांक 16/7/2025 को प्रातः अभिषेक, शांति धारा व अष्टद्वव्यों से पूजा बाद आचार्य 108 श्री सुंदर सागर जी महाराज की साज ,बाज संगीत के द्वारा नाचते गाते हुए पूजा की गई, कार्यक्रम में मंदिर समिति के कमलेश चोधरी ने बताया कि 108 श्री सुंदर सागर महाराज के विधान में 101 पूज्यार्थियों द्वारा 66 अर्घ चढ़ाये गये कार्यक्रम में चातुर्मास समिति के मितेश लदाना ने बताया कि आचार्य सुंदर सागर जी महाराज के विधान बाद कार्यक्रम को मिनी पंचकल्याण के रूप में मनाया गया जिसमें माता-पिता नवरतन कठमाणा ,
सौधर्म इंद्र महावीर मोदी,
कुबेर इंद्र महावीर बावड़ी, ईशान इंद्र
कमलेश कठमाणा ,
सहित अष्ट कुमारिया के द्वारा पूजा अर्चना की गयी, कार्यक्रम में आर्यिका 105 श्री सुरम्य मति माताजी के पावन आशीर्वाद से फागी सकल जैन समाज के श्रृदालु आचार्य श्री 108 सुंदर सागर जी महाराज के पास चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर के लिए बस द्वारा दर्शनार्थ गये और वहां आचार्य श्री के दर्शन करने के बाद 30 वें सयम दीक्षा दिवस पर फागी जैन समाज द्वारा श्री फल चढ़ाकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया गया और गुरु वंदना की गयी कार्यक्रम में सुरम्य मति माताजी ने 108 श्री सुंदर सागर जी महाराज को फागी जैन समाज के द्वारा एक पत्र भिजवाया गया जिसमें उन्होंने लिखा गुरुदेव आपके आशीर्वाद से फागी नगरी में बहुत ही धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं एवं फागी नगरी में भक्तिमय माहौल है गुरुदेव आपका रत्नत्रय अच्छा होगा ऐसी हम मंगल कामना करते हैं, और पत्र में कहा गया कि आर्यिका संघ एवं जैन समाज फागी ऐसी मंगल आशा करते हैं की गुरुदेव के चरण फागी की पावन धरा पर भी पड़े जिससे कि हम सभी धन्य हो सके ऐसी हम सब मंगल कामना करते हैं ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान