नवीन वेदी में जयकारों के साथ विराजे श्रीजी, मोहनलाल ,कमलेश कुमार ,महेश कुमार ,आशू झंडा परिवार ने मूलनायक जिन प्रतिमा पार्श्वनाथ भगवान को विराजमान कर किया अक्षय पुण्य प्राप्त
फागी संवाददाता
फागी कस्बे में विराजमान आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज, मुनी निर्भय नंदी जी महाराज, मुनी उत्कृष्ट नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री निवाई एवं विधानाचार्य मनीष गोधा के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के बीच सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से श्री दिगंबर जैन बीचला मंदिर पार्श्वनाथ जिनालय में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव समारोह का आज भव्यता के साथ समापन हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की जिनालय में प्रातः अभिषेक, शांति धारा बाद प्रातः 7 बजे वास्तु विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में प्रातः 9:30 बजे अचार्य संघ के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री एवं विधानाचार्य मनीष गोधा के निर्देशन में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज की मौजूदगी में जयकारों के साथ मोहनलाल, कमलेश कुमार,महेश कुमार ,आशू झंडा परिवार ने नवीन वेदी में श्रीजी को विराजमान कर अक्षय पुण्य लाभ प्राप्त किया, कार्यक्रम में अग्रवाल मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया की मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान कि चमत्कारिक जिन प्रतिमा 400 साल पहले से प्रतिष्ठित है, जिसको जयकारों के साथ झंडा परिवार ने नवीन वेदी विराजमान कर सुख समृद्धि की कामना की, और बताया कि उक्त जिनालय 9 पाषाण की जिन प्रतिमाएं एवं 11 अष्टधातु की जिन प्रतिमाएं को बोली के माध्यम से समाज के विभिन्न परिवारों ने नवीन वेदी में विराजमान कर पुण्यार्जन प्राप्त किया, कार्यक्रम में आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट करने के बाद मंगल कलश, चंवर,भामंडल, सहित विभिन्न बोलियों के द्वारा विराजमान कर भामाशाहों ने पुण्य अर्जित किया।कार्यक्रम में अग्रवाल समाज 84 के संरक्षक हुकम चंद जैन निवाई , अग्रवाल समाज 84 के अध्यक्ष अनिल सूराशाही मालपुरा , अग्रवाल समाज निवाई के अध्यक्ष प्रेमचंद जैन,समाजसेवी सुनील भांणजा, मुकेश जैन बनेठा वाले निवाई ,डिग्गी मंदिर समिति के महेंद्र पराणा, मुनिसुब्रतनाथ मंदिर फागी के अध्यक्ष अशोक कासलीवाल जयपुर, व्यापार मंडल माधोराजपुरा के अध्यक्ष राजेंद्र बाकलीवाल, चातुर्मास समिति माधोराजपुरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ, मुकेश मित्तल, दिनेश हलवाई माधोराजपुरा, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसी कड़ी में मुनी भक्त कैलाश कलवाड़ा, सोहनलाल झंडा, कैलाश कासलीवाल, भागचंद कासलीवाल,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमारझंडा, पूर्व प्रधान महावीर जैन, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी , विनोद कलवाड़ा,पारस नला वाले, महेंद्र बावड़ी, अनिल कठमाना,पारस मोदी,त्रिलोक पीपलू, तथा राजाबाबू गोधा सहित सारे सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं कार्यक्रम में मौजूद थे, कार्यक्रम में सभी आगंतुक मेहमानों का आयोजन समिति की ओर से साफा,माला, दुपट्टा, तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर शांति पाठ एवं विसर्जन करने के बाद आचार्य श्री ने सभी श्रृद्धालुओं को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान कर कृतार्थ किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान