फागी कस्बे में स्थित सैफरॉन रेजीडेंसी में जैन समाज की आदिमति महिला मंडल के द्वारा आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में फूलों एवं गुलाल से खेली होली

0
115

शिप्रा कासलीवाल बनी फाल्गुन की रानी

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में स्थित सैफरॉन रेजिडेंसी आवास पर आदिमती महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिमला नला की अगुवाई में एवं महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित फागोत्सव महोत्सव में अनेक रंगारंग कार्यक्रम किए गए, महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य मुन्ना कासलीवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में श्रीमती मैना झंडा एवं चित्रा गोधा को चीफ गेस्ट के लिए आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण का रूप कान्हा रेणु कागला, राधारानी का रूप सोना कलवाड़ा तथा फाल्गुन की रानी शिप्रा कासलीवाल को सर्वश्रेष्ठ पात्रों में चुना गया। कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिता में चित्रा गोधा,मैना झंडा, राजा कासलीवाल,नीतू कठमाना, ज्योति कासलीवाल को पारितोषिक देकर विजेता घोषित किया गया। श्रीमती मैना झंडा एवं चित्रा गोधा ने अवगत कराया कि महिला मंडल की तरफ़ से उक्त कार्यक्रम में चाय, कोफी, अल्पाहार की पूरी व्यवस्था की गई थी,जिसका महिला मंडल ने जमकर आनंद उठाया,कार्यक्रम के दौरान होली के गीतों पर धमाल हुआ , तथा गुलाल ,अबीर ,फूलों से होली खेली गई एवं होली के विभिन्न गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य करते हुए आनंद मनाया। उक्त कार्यक्रम में मुन्ना कासलीवाल, शिमला नला,मैंना झंडा, चित्रा गोधा, प्रीति कलवाड़ा, दीपा पंसारी, त्रिशला नला, निर्मला बजाज, राजा कासलीवाल, बरखा गंगवाल, संगीता नला,उषा लदाना, निर्मला मंडावरा , डिम्पल कठमाना, सोना कठमाना, तथा हेमा पहाड़िया चोरू सहित पूरा महिला मंडल मोजूद था, उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन मुन्ना कासलीवाल किया तथा पूरे महिला मंडल का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here