फागी संवाददाता
फागी कस्बे में पुलिस उपअधीक्षक वृत फागी जिला जयपुर ग्रामीण कार्यालय खुलने पर आम जनता में खुशी की लहर व्याप्त हुई है जैन महासभा मिडिया के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की फागी उपखण्ड का काफी विस्तार होने के बाद परिक्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, मुख्य बाजार में सुचारू रूप से आवागमन की व्यवस्था में सुधार, जयपुर, मालपुरा ,दूदू चौराहा पर जाम की व्यवस्था में सुधार, परिक्षेत्र में आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश, सहित अनेक अपराधों की रोकथाम हेतु यहां पर पुलिस उपअधीक्षक वृत फागी जिला जयपुर कार्यालय की सख्त जरूरत थी जनता की मांग पर माननीय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने उक्त कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करने से आमजन को राहत महसूस हुई है उक्त नवीन कार्यालय में प्रथम बार नवनियुक्त पुलिस उपधीक्षक रामधन सांड़ी वाल को पदभार ग्रहण करने पर फागी जैन समाज में साफा ,माला ,दुपट्टा से भव्य स्वागत कर मंगलमय शुभकामनाएं दी, गोधा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में फागी थाने में पदस्थ नवनियुक्त पुलिस उपधीक्षक शीशराम मीणा का भी जैन समाज ने भव्य स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगलमय शुभकामनाएं दी, गोधा ने बताया कि दोनों यशस्वी पुलिस अधिकारियों से जैन समाज ने मुख्य बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु निवेदन किया तथा बाजार सहित भीड़ भाड की जगह सुलभ यातायात के लिए पुलिसकर्मी लगाने के लिए निवेदन कर राहत प्रदान करवाने के लिए निवेदन किया, उक्त समय अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी, समाज सेवी रमेश जैन बावड़ी वाले, मनीष गर्ग, त्रिलोक जैन पीपलू, दैनिक भास्कर के शंकर लाल सुतलिया चकवाडा, चोरू ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गोपाल लाल चौधरी, नवीन कार्यालय में पदस्थ सीओ साहब के रीडर गोपाल बैरवा तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी मोजूद थे। कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सभी आगंतुकों पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए मिडिया के राजाबाबू गोधा का भी सम्मान कर अपेक्षित सहयोग पर जोर दिया है।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान