फागी संवाददाता
फागी कस्बे में आचार्य वरदत्त सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य मुनि महिमा सागर महाराज, मुनि दिव्य सेन महाराज, मुनि परम सागर महाराज तथा आर्यिका सुग्रीवमति माताजी, आर्यिका सुभद्रा मति माताजी, तथा क्षुल्लिका सम्मेद श्री माताजी सहित छह पिच्छिका धारी दिगम्बर जैन संतों का भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि उक्त संघ बाडा पदमपुरा में चातुर्मास सम्पन्न करके विभिन्न कस्बों एवं गांवों में होता हुआ आज फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा जहां पर फागी सकल जैन ने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चोधरी की अगुवाई में बैन्ड बाजों के द्वारा जयकारों के साथ संघ की भव्य आगवानी की कार्यक्रम चंद्रपुरी दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष सत्येन्द्र झंडा ने बताया कि संघ ने चंद्रपुरी दिगम्बर जैन मंदिर में दर्शन करने के बाद नगर भ्रमण करते हुए जयकारों के साथ कस्बे में मंगल प्रवेश किया, कार्यक्रम में जगह जगह समाज ने अपने- अपने आवासों पर रंगोलियां बना रखी थी जहां पर संघ का जगह -जगह पाद प्रक्षालन कर आरती की गई। कार्यक्रम में अनिल जैन कठमाना ने अवगत कराया कि उक्त संघ आदिनाथ जिनालय,बीचला मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए पार्श्वनाथ चैत्याल्य पर पहुंचा जहां पर सारे सकल जैन समाज की महिलाओं ने संघ की मंगल कलशों के द्वारा भव्य आगवानी की तथा आरती करने के बाद संघ को संत भवन में ठहराया, कार्यक्रम में संघस्थ ब्रह्मचारिणी शैला दीदी के द्वारा ज्ञात हुआ कि मुनि महिमा सागर जी महाराज आठ वर्ष से एक दिन उपवास एक दिन आहार करते आ रहे हैं यह उनकी तपस्या का फल है, कार्यक्रम में संघस्थ महावीर पाटनी कीर्तिनगर जयपुर निवासी ने अवगत कि उक्त संघ चकवाड़ा , धमाणा, मौजमाबाद, दूदू होता हुआ विभिन्न शहरों कस्बों में होता हुआ महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मा़गीतुंगी पर पहुंचेगा, कार्यक्रम में राजाबाबू गोधा ने अवगत कि पंडित संतोष बजाज ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की बाद में मुनि श्री ने मंगलमय उदबोद्बन देकर सभी श्रृद्धालुओं को लाभान्वित किया, पारस नला ने अवगत की कार्यक्रम में समाज सेवी डाक्टर अरूण जैन जयपुर,मोहन झंडा, कपूर चंद नला,मुनि भक्त सोहनलाल झंडा,केलास कासलीवाल,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, पंडित संतोष बजाज, पंडित केलास कडीला,सोभाग सिंघल, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, ओमप्रकाश कासलीवाल, धर्म चंद पीपलू,अनिल कठमाना, सुरेंद्र पंसारी, पवन कागला,महेंद्र बावड़ी, टीकम गिंदोढी,अशोक कागला, त्रिलोक पीपलू,पवन गंगवाल, सुनील गंगवाल,राजेश छाबड़ा,पार्षद महेश झंडा, मीतेश लदाना,राजकुमार कागला, राजकुमार नला,संतोष बजाज, राकेश कठमाना, पंकज कठमाना,सुविधी कडीला, प्रिन्स चोधरी तथा संतरा बजाज, गीता नला, उर्मिला नला, मैना बावड़ी,रेखा गंगवाल,पिंकी मांदी, संगीता कागला,रेखा कठमाना,हेमा मोदी, सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे, गोधा ने अवगत कराया कि फागी थाने के यशस्वी थाना अधिकारी मनोज कुमार ने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ संघ को एस्कॉर्ट कर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान