फागी संवाददाता
फागी कस्बे में आज राजाबाबू गौधा परिवार के आवास पर कस्बे की महिला मंडल की अगुवाई में श्रीमती रूपलता गोधा की 16 वीं पुण्यतिथि पर भक्तामर जी के पाठ एवं णमोकार महामंत्र के जाप्य किए गए कार्यक्रम में गोधा ट्रस्ट के संयोजक राजाबाबू गोधा ने बताया की उक्त ट्रस्ट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति असहाय वर्ग को इस वर्ष गरम शाल वितरण किए गए। कार्यक्रम में सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, महिला मंडल की प्रेम देवी दोषी,मुन्ना अजमेरा, चित्रा गोधा ,शिप्रा कासलीवाल, प्रिया गंगवाल, गुड्डी पहाड़िया, ने शाल वितरण में सहयोग किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान