धर्म का पालन करने से जीवन में सुख और शांति मिलती है
आर्यिका
विज्ञमति माताजी
फागी संवाददाता
फागी कस्बे में आज भारत गौरव आर्यिका रत्न विशुद्धमति माताजी स ससंघ का जयकारो के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की उक्त आर्यिका संघ धर्म परायण नगरी डिग्गी में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन करवाकर चौसला,नीमेडा होता हुआ आज फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा, जहां संघ की बेन्ड बाजों द्वारा भव्य आगवानी की गई कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि उक्त संघ में भारत गौरव आर्यिका रत्न विशुद्ध मति माताजी,आर्यिका विज्ञमति माताजी, आर्यिका विजित मति माताजी, आर्यिका विक्रश मति माताजी, आर्यिका विदर्श मति माताजी, क्षुल्लिका विपुलमति माताजी, क्षुल्लिका विश्रुत मति माताजी, तथा संघस्थ प्रियंका दीदी, अदिति दीदी, सुमन दीदी सहित सारे संघ को जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए संघ को पार्श्वनाथ चैताल्य पर लाया गया , जहां पर सौभाग्यवती महिलाओं के द्वारा मंगल कलशों से आर्यिका संघ की जयकारों के साथ भव्य अगवानी की गई और पाद प्रक्षालन कर आरती करने के बाद संघ को संत भवन में ठहराया गया, गोधा ने बताया कि इससे पूर्व संघ का जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती की गई, कार्यक्रम में संत भवन में आर्यिका विज्ञमति माताजी ने भरी धर्म सभा में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए ज्ञान एवं धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म का पालन करने से जीवन में सुख और शांति मिलतीहै , धर्म का सार है त्याग, तपस्या ,और संयम, आर्यिका श्री ने कहा कि इन गुणों के माध्यम से मनुष्य अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकता है, और मोक्ष प्राप्त कर सकता है, धर्म का अर्थ है आत्मा को शुद्ध करना और उसे दुखों से मुक्त करना है, ओर ज्ञान के बारे में जानकारी दी कि ज्ञान गुणी होता है ज्ञान के बिना परमात्मा और आत्मा की परिकल्पना नहीं कर सकते जिस व्यक्ति के पास ज्ञान है वह कभी भी उग्र नहीं हो सकता,उक्त आर्यिका संघ को फागी सीओ डिप्टी पुलिस अधिकारी रामधन सांडीवाल के दिशा निर्देश में फागी थाना अधिकारी जयप्रकाश चौधरी ने पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराकर संघ की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया,कार्यक्रम में समाज सेवी सोहनलालझंडा, कैलाश कलवाड़ा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, सोभागमल सिंघल,केलास कासलीवाल, पंडित संतोष बजाज , भागचंद कासलीवाल,पारस नला,विरेन्द्र नला,विनोद मोेदी,विमल कलवाड़ा, त्रिलोक पीपलू,महावीर मोदी, अशोक कागला , राजकुमार कागला,राजकुमार मित्तल,कमलेश चौधरी, राजाबाबू गोधा फागी विशाल सेठी, गोविंद जैन, आशीष जैन, पियूष जैन, हर्षित जैन, योगेश कुमार गोयल डिग्गी, धर्मचंद पराना प्रताप नगर अध्यक्ष, जीतू गंगवाल, महेश सेठी निर्मल पाटोदी जयपुर, अशोक छाबड़ा, राजकुमार गोधा, मुकेश छाबडा, अनिल कुमार भोंच,आशीष पाटनी, सांगानेर एवं महिला मंडल की उर्मिला नला,रानी नला,अंजु मोदी, पिंकी मांदी,संजू कागला, सहित श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान