फागी कस्बे में बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर शनि अरिष्ट निवारक मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया हर्षोल्लास के साथ

0
92

फागी कस्बे में विराजमान बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में आज कस्बे के मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनि अरिष्ट निवारक जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जयकारों के बीच जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा, अष्टद्वव्यों पूजा के बाद मूल नायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक करने हेतु लॉटरी के द्वारा चयन किया गया जिसका सोभाग्य महावीर प्रसाद ,अशोक कुमार, पंकज कुमार मोदी परिवार को प्राप्त हुआ , मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान की बोली के माध्यम से शांति धारा करने का सोभाग्य नारायण लाल , महावीर प्रसाद , सौभागमल , मोहनलाल, सोहनलाल,प्रकाश चंद, अभिषेक, अर्चित, अभीक, कमला देवी ,सुमन, एवं अपूर्वा सिंघल परिवार फागी वालों को प्राप्त हुआ, शांतिधारा नरेन्द्र कुमार, अनिल, अनुज कासलीवाल द्वारा प्रदत्त पाँडू शिला पर किया गया तथा 1008 स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक अभिषेक कर्ताओं के द्वारा किया गया, मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कासलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में इससे पूर्व संध्या को डॉ सीमा दफ्तरी एण्ड पार्टी के द्वारा शानदार भक्ति संध्या एवं आरती हुई। कार्यक्रम में जन्म एवं तप कल्याणक के सभी कार्यक्रम बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज ने विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सम्पन्न कराये।कार्यक्रम में कपूरचंद नला, मोहनलाल झंडा, भागचंद जैन टीबा वाले, मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कासलीवाल जयपुर, कैलाश पंसारी,रामस्वरूप मोदी, राजेन्द्र मोदी, पंडित संतोष बजाज, सुरेश जैन मांदी , भागचंद कासलीवाल,नरेंद्र कासलीवाल, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, रमेश बजाज ,महावीर बजाज, महावीर मोदी, हनुमान कलवाड़ा, सौभाग मल सिंघल ,हरकचंद झंडा, प्रेमचंद कठमाना, कैलाश कडीला, सुशील – जीतू कासलीवाल ,शिखर चंद गंगवाल,विमल कलवाड़ा, विनोद कुमार झंडा, पार्षद महेश झंडा,विनोद कागला, अशोक – राजकुमार कागला ,कमल झंडा, नीरज झंडा, कमलेश झंडा, बंटी पहाड़िया,मनीष गोधा , अशोक बजाज, अनिल कासलीवाल,ललित कासलीवाल, सुनील,जितेंद्र मोदी, कमलेश चोधरी,तथा राजाबाबू गोधा एवं रश्मि तोतुका, कान्ता कासलीवाल जयपुर सहित हेमलता बजाज, संतरा झंडा, ललिता कठमाना, अलका कासलीवाल, राज श्री कागला, पर्यूषणा झंडा, शोभा झंडा, रानी नला, मोना मोदी, आशा बजाज,कमला कासलीवाल, मीनाक्षी माँदी वाले , मायाजी, संगीता बावडी,यीशु बजाज,सुनीता मोदी, आशा मोदी, इलायची देवी मोदी,संजू बजाज, सुशीला झंडा,रेखा झंडा,मीनाक्षी मांदी,राजश्री कागला,रुचि गोधा, सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here