फागी कस्बे में अर्हम योगप्रणेता मुनि प्रणम्य सागर जी महाराज स संघ का जयकारों के साथ हुआ भव्य मंगलप्रवेश

0
2

सकल जैन समाज फागी ने बेंड बाजों से संघ की जयकारों के साथ की भव्य अगवानी

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य अभिक्ष्ण ज्ञानोपयोगी प्राकृत भाषा मर्मज्ञ ,अर्हम योगप्रणेता , मुनि 108 श्री प्रणम्य सागर जी महाराज स संघ का जयकारों के साथ कल देर शाम भव्य मंगल प्रवेश हुआ, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त संघ जयपुर शहर के मीरा मार्ग जैन मंदिर में पावन चातुर्मास 2024 का समापन करने के बाद अनेक धार्मिक आयोजन सम्पन्न करते हुए जयपुर से मदनगंज किशनगढ़ पहुंचा जहां पर धार्मिक प्रवाहना बढ़ाने के बाद वापस अनेक कस्बों में धर्म की प्रभावना बढ़ाता हुआ दूदू, मोजमाबाद, धमाना चकवाडा, होता हुआ कल देर शाम फागी ग्राम की सीमा पर पहुंचा जहां पर सारे सकल जैन समाज फागी ने बैंड बाजों के द्वारा संघ की भव्य अगवानी की उक्त संघ में मुनि श्री 108 विश्वाक्ष सागर जी महाराज, क्षुल्लक 105 श्री अनुनय सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री105 सविनय सागर जी महाराज, क्षुल्लक 105 श्री समन्वय सागर जी महाराज उक्त संघ में साथ साथ थे, कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर झंडा ने बताया कि उक्त मुनि संघ नगर भ्रमण करता हुआ कस्बे के त्रिमूर्ति मंदिर, आदिनाथ मंदिर ,पारसनाथ मंदिर, मुनीसुव्रतनाथ मंदिर, तथा चंद्रप्रभु नसिया मंदिर के दर्शन करते हुए पार्श्वनाथ चैताल्य पहुंचा जहां पर सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल कलशों के द्वारा सारे सकल जैन समाज की अगुवाई में जयकारों के साथ भव्य अगवानी की, जहां पर संघ का पाद प्रक्षालन कर आरती करने के बाद संघ को संत भवन में ठहराया, कार्यक्रम में इससे पूर्व कस्बे में जगह जगह समाज के द्वारा संघ का पाद प्रक्षालन कर आरती की गई। मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी एवं समाज सेवी त्रिलोक जैन ने बताया कि इसी कड़ी में आज मुनि प्रणम्य सागर जी महाराज ने भरी धर्म सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपने मंगलमय आशीर्वचनों में बताया कि फागी का नाम ही सुना था लेकिन मुझे मालूम पड़ा की कस्बे में विशाल सात जिनालय है और कस्बे में विभिन्न मुनि संघों के पावन सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज केसहयोग से पांच पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो चुके हैं यह गौरव की बात है, इससे ज्ञात होता है कि कस्बे में धर्म की बहुत ज्यादा प्रभावना है कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए मनकी आस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जहां आस्था है वहां रास्ता है, आस्था होती है वहां रास्ता अपने आप बन जाता है, समाज हित में ,धर्म कार्य में ,समाज सेवा में, सामाजिक कार्य सहित अनेक कार्यो के लिए सबको मिल जुल कर मन में दृढ आस्था बनानी चाहिए, अगर दृढ आस्था होगी तो अपने आप रास्ता मिल जाता है। मन की शक्ति के माध्यम से सारे रास्ते खुल जाते हैं, आस्था से ही इच्छा ढृढ होती है, मन को कमजोर नहीं करना चाहिए आस्था के द्वारा मन को मजबूत करना चाहिए ताकि सारे रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। मंदिरों में ज्यादा खर्च करने के बजाय शिक्षा एवं संस्कार पर पूरा ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम फागी पंचायत समिति के प्रधान सुकुमार झंडा एवं सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज गौरव आर.के. मार्बल्स के चेयरपर्सन अशोक पाटनी -श्रीमती सुशीला पाटनी मदनगंज किशनगढ़, फुलेरा, जोबनेर, सांभर, जयपुर, केकड़ी, दूदू, मोजमाबाद, मालपुरा, सांगानेर सहित अनेक शहरों कस्बों से गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here