फागी कस्बे में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के प्रथम पारणा दिवस पर पारस कुमार जैन नला वालों को राजा श्रेयांश बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया की उक्त दिवस पर आज पार्श्वनाथ चैताल्य के अग्रवाल सेवा सदन में प्रथम पारणा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एक मुनि, एक छुल्लक, चार आर्यिका माताजी के पड्गाहन का दृश्य देखने काबिल था, उक्त समय पड्गाहन का दृश्य देखने हेतु सारा सकल जैन समाज उपस्थित था, जिसमें बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज ने पड्गाहन की विधि न मिलने पर सभी चोका लगाने वाले श्रावकों के चार पांच चक्कर लगाये बाद में कपूर चंद, पारस कुमार ,राजकुमार ,आर्जव कुमार, उर्मिला जैन, रानी जैन नला वाले परिवार के पड्गाहन विधी मिलने पर पारस कुमार नला ने राजा श्रेयांश के रूप में मुनि श्री को प्रथम पारणा करवाया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा मंत्री कमलेश चोधरी ने अवगत कराया कि प्रथम पारणा दिवस पर सारे सकल जैन समाज को ईक्षु रस पिलाया गया, क्योंकि आज के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को प्रथम पारणा दिवस पर हस्तिनापुर में मुनि आदि कुमार के रूप में 13 माह बाद प्रथम आहार के रूप में ईक्षु रस से पारणा कराया गया था। कार्यक्रम में दोपहर को बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज के द्वारा बनाए गए प्रश्नों का उत्तर देने वाले को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में राजा श्रेयांश बने पारस कुमार जैन नला वाले के आवास से सामूहिक रूप से सारे सकल जैन समाज के सानिध्य में मंदिर तक आरती लाई गई तथा मुनि संघ की भव्य आरती कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।इसी कड़ी में राजा श्रेयांश की बग्गी के द्वारा नगर भ्रमण कराते हुए बिंदोरी निकाली गई तथा जगह-जगह राजा श्रेयांश पर समाज द्वारा फूलों की बारिश की गई। कार्यक्रम में कपूरचंद जैन नला वाले, मोहनलाल झंडा,समाजसेवी सोहनलाल झंडा , रामस्वरूप जैन मंडावरा,कैलाश कलवाड़ा, चंपालाल जैन, कैलाश कासलीवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, हरकचंद झंडा, सीताराम कलवाड़ा,हेमराज कलवाड़ा, टीकम गंगवाल, राजेश छाबड़ा, नीरज झंडा, अनिल नला, निखिल लावा, त्रिलोक जैन पीपलू, महेंद्र कुमार जी ब्रह्मचारी शिवाड़, तथा राजाबाबू गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान