फागी कस्बे में आचार्य वसुनंदी जी महाराज स संघ 11 पिच्छिका धारी दिगम्बर जैन संतों का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
108

कस्बे विराजमान आचार्य इन्द्रनंदी जी महाराज एवं आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज स संघ का हुआ भव्य मंगल मिलन

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में आज आचार्य वसुनंदी जी महाराज स संघ 11पिच्छिका धारी दिगम्बर जैन संतों का जयकारों के भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त संघ बाड़ा पदमपुरा की पावन धरा पर तीन दिवसीय त्रिकाल चौबीसी 72 समवशरण विधान का आयोजन सम्पन्न करवाकर शिवदासपुरा,पीपला, माधोराजपुरा होता हुआ आज फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा जहां पर सारे सकल जैन समाज ने बैंड बाजों के साथ संघ की भव्य अगवानी की तथा संघ को सकल जैन समाज ने जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए पारसनाथ जैन मंदिर पर लाया गया, जहां पर संत भवन में पूर्व में विराजमान आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ का भव्य मिलन हुआ इसी कड़ी में महिला मंडल ने संघ की मंगल कलशो से भव्य आगवानी कर पाद प्रक्षालन कर आरती करने के बाद संत भवन में ठहराया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में सुशीला झंडा ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में आचार्य वसुनंदी जी महाराज ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि अचानक दिगम्बर संतों का नगर में आगमन फागी निवासियों का पुण्य है, ओर कहा कि साधुओं के प्रति श्रावक श्राविकाएं का श्रृदावान,उपासक, निष्ठावान, होने पर पुण्य का बंध बनता है, तीनों कालों में वैराग्य से बढ़कर कोई भी बड़ा नहीं होता है, वीतरागता बिना वैराग्य का भाव नहीं होता है, राग छोड़ो और वैराग्य अपनाओ, व्यसनों की संगति से पानी की एक बूंद फलों के रस में डालने से रस बन जाती है, कीचड़ में डालने से कीचड़ बन जाती है , तथा श्री जी के चरणों में डालने से गंधोदक के रूप में पूजनीय हो जाती है, साधु सेवा, भक्ति करने से पुण्य का बंध होता है, संत एक जीवंत भगवान है, संसारी भवों से मुक्त होना चाहते हो तो निगृन्थ संतों की सेवा करें , श्रवण दीक्षा स्वीकार करते हुए, कुसंगति छोड़कर दिगम्बर संतो केमाध्यम से मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है, कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि प्रवचनों के बाद दिगम्बर संतो का सामूहिक रूप से पाद प्रक्षालन किया गया तथा पांवन चातुर्मास 2025 हेतु समाज की तरफ से सामूहिक रूप से जयकारों के साथ श्री भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम कपूर चंद नला मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, महावीर कठमाना, सोहनलाल झंडा,कैलाश पंसारी, कैलाश कासलीवाल, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर जैन, भागचंद कासलीवाल, सोभागमल सिंघल,महेंद्र बावड़ी,महावीर मोदी, राजेंद्र मोदी,त्रिलोक जैन, पवन कागला, अनिल कठमाना तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here