फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज स संघ का गाजे बाजे के साथ हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
105

मनुष्य में बुराइयां देखना चाहते हो तो दुखी रहोगे, तथा अच्छाइयां ढूंढोगे तो सुखी रहोगे

आचार्य सुनील सागर

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज स संघ का 5अप्रेल 2024 को प्रातः 8:00 कस्बे में जयकारों के साथ गाजों बाजों‌ के साथ भव्य मंगल हुआ, उक्त कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया की उक्त मुनि संघ दिल्ली से मथुरा होते हुए देश के विभिन्न शहरों में भ्रमण करता हुआ, धर्म की प्रभावना बढ़ाता हुआ तथा जयपुर के वैशाली नगर में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव स आंनद सम्पन्न करवाने के बाद सांगानेर ,रेनवाल,लदाना मोड़ भोजपुरा होता हुआ आज प्रातः काल 8:00 बजे फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा जहां पर सारे सकल जैन समाज ने बेंड बाजों के साथ जयकारों के द्वारा संघ की एतिहासिक आगवानी की, कार्यक्रम में चंद्रवीर मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र झंडा ने बताया कि उक्त संघ ने चंद्रवीर मंदिर के दर्शन कर मंदिर का अवलोकन किया ओर मंदिर की भव्यता की तारीफ कर मंदिर समिति को मंगलमय आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में फागी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि बताया कि श्रावकों द्वारा जगह जगह रंगोलियां बना कर संघ का पाद प्रक्षालन एवं आरती की गई ।फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि संघ की कस्बे में जगह जगह तोरणद्वार बनाये गये तथा शोभायात्रा पर जगह-जगह श्रावकों द्वारा फूलों की बरसात की गई, बाद में जयकारों के साथ उक्त संघ नगर भ्रमण करते हुए आगे पहुंचा तथा मुख्य बाजार में 51 फुट लम्बे और पांच फुट चोडे स्टेज पर श्रावक- श्राविकाओं के द्वारा फूलों की बरसात करते हुए थालियों में पाश्रुक जल के कलशों द्वारा हर मुनिराज का जयकारों के साथ पाद प्रक्षालन किया गया, बाद में उक्त संघ पार्श्वनाथ चैत्यालय पर पहुंचा जहां संघ का सामूहिक रूप से जयकारों के साथ समाज के द्वारा पादप्रक्षालन कर आरती की गई तथा संघ को संत भवन में ठहराया गया बाद में संघ ने चैत्यालय के दर्शन किए उसके बाद आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने भरी धर्म सभा को सम्बोधित किया और श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज फागी वालों का सोभाग्य है कि आज पूरी फागी में फागोत्सव का माहौल नजर आ रहा ओर कहा कि फाग खेलो लेकिन देव, शास्त्र, गुरु की भक्ति को मत छोड़ो, और कहा कि मैंने फागी का नाम बहुत सुना है लेकिन आज फागी में प्रवेश करने पर मालूम हुआ कि चंबल के बीहड़ों में बागी और राजस्थान में फागी प्रसिद्ध है लेकिन फागी बागी नही है ,फागी धर्म प्रभावना, समाज सेवा एवं राजनीति में सबसे आगे हैं । हमें देव, शास्त्र, गुरु के प्रति समर्पित रहकर धर्म का संरक्षण करना चाहिए, समाज को टूटने से बचाना चाहिए, समाज में एकता होनी चाहिए, अगर देव , शास्त्र ,गुरु पर अंगुली उठे तो हमें कठोर होना पड़ेगा,सभी श्रावकों को समाज में अपनी अपनी जुम्मेदारी निभानी चाहिए, तथा अपनी अपनी भूमिका के अनुसार सामाजिक सरोकारों को निभाना चाहिए , जैन समाज ही एक ऐसा समाज है जो जन जन का कल्याण करने वाला होता है, आचार्य श्री ने कहा कि अगर दुखी रहना हो तो मनुष्य में गलतियां ढूंढो, और सुखी रहना चाहते हो तो मनुष्य में अच्छाईयां ढूंढो। गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम में समाज सेवी ताराचंद सरपंच,सोहनलाल झंडा, कपूर चंद मांदी, कपूर चंद नला,केलास कलवाडा, मोहनलाल झंडा, चम्पालाल जैन,अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद बावड़ी,केलास कासलीवाल, सुरेश सांघी, संतोष बजाज, हरकचंद पीपलू, हरक चंद झंडा, हेमराज कलवाडा,ओमप्रकाश कासलीवाल, सत्येन्द्र झंडा,नवरत्न कठवाना, भागचंद कासलीवाल,महावीर बजाज, महेंद्र बावड़ी, रमेश बावड़ी, कमलेश झंडा, पार्षद महेश झंडा,सुनील बजाज,कमलेश मंडावरा, सुरेंद्र पंसारी, कमलेश चोधरी, त्रिलोक पीपलू,प्रेमचंद गोधा, राहुल जैन, संजय जैन लदाना, तथा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल, राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे। कार्यक्रम में जयपुर, रेनवाल, चकवाड़ा, चौरू ,नारेडा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया, मालपुरा ,सरवाड, जयपुर, डिग्गी, किशनगढ़, माधोराजपुरा,लदाना सहित अनेक गांवों शहरों के श्रावक श्राविकाए मोजूद थे। गोधा ने अवगत कराया कि फागी थाने के यशस्वी थानाधिकारी मनोज कुमार ने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ संघ को एस्कार्ट कर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here