फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री इंद्रनंदी जी महाराज के सुयोग्य बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज स संघ का बैंड बाजों के साथ हुआ भव्य मंगल प्रवेश*

0
73

जब मानव जीवन कामना और वासना के वशीभूत होकर पतित हो जाता है तब साधु सन्तों के उपदेश मानव के अंतर्मन मन में ज्ञान की ज्योति जलाकर अंतःकरण के अंधियारों को मिटाकर उसे भटकने से रोकते हैं

बालाचार्य निर्पूण नंदी जी

फागी संवाददाता

फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री इंद्रनंदी जी महाराज के सुयोग्य शिष्य बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज का संघ डिग्गी कस्बे से रवाना होकर चोसला , नीमेडा होते हुए आज फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा, जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया की
उक्त संघ आज प्रातः काल 8:00 बजे फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा जहां पर नीमेडा मोड पर सारे सकल जैन समाज ने बेंड बाजों के साथ जयकारों के द्वारा संघ की एतिहासिक आगवानी की, उक्त संघ में बालाचार्य निर्पूण नंदी जी, छुल्लक निर्मल नंदी जी, आर्यिका जय श्री माताजी, आर्यिका शुद्ध श्री माताजी, आर्यिका संयम श्री माताजी, आर्यिका निर्मल श्री माताजी तथा संघस्थ मोहिनी दीदी साथ साथ थे।
कार्यक्रम में सरावगी समाज मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि उक्त मुनि संघ का कस्बे के सबसे प्राचीन जिनालय बडा मंदिर आदिनाथ जिनालय पर पाद प्रक्षालन किया गया ओर संघ ने आदिनाथ भगवान के दर्शन किए,कार्यक्रम में फागी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चोधरी ने बताया कि बाद में उक्त संघ ने बिचला मंदिर के दर्शन किए तथा मुनिसुव्रतनाथ जिनालय के दर्शन कर नगर भ्रमण करते हुए करते हुए पार्श्वनाथ चैताल्य पर पहुंचा जहां पर सारे सकल जैन समाज ने सामूहिक रूप से जयकारों के साथ पाद प्रक्षालन कर आरती की एवं संघ को संत निवास में ठहराया,कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि इससे पूर्व श्रावकों द्वारा जैन मोहल्ले में हर घर के बाहर जगह- जगह रंगोलियां बना कर संघ का पाद प्रक्षालन एवं आरती की गई,कार्यक्रम में पार्श्वनाथ चेत्याल्य में मनीष गोधा के द्वारा मंगलाचरण करने के बाद भरी धर्म सभा में बालाचार्य निर्पूण नंदी जी महाराज ने श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि श्रावकों को साधु सन्तों की सेवा एवं देव, गुरू,शास्त्र में पूरी आस्था रखनी चाहिए, साधु संतों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है, एवं भगवान के प्रति सच्ची आस्था और सानिध्य मिलता है। जब मानव का जीवन कामना और वासना के वशीभूत होकर पतित हो जाता है तब साधु संतों के उपदेश मानव के अंतर्मन में ज्ञान की ज्योति जलाकर अंतःकरण के अंधियारों को मिटाकर उसे भटकने से रोकते हैं। उनके माध्यम से परोपकार, पूजा, प्रवचन, और सत्संग मानव को सही दिशा दिखाकर उसका कल्याण करते हैं। उक्त कार्यक्रम में वयोवृद्ध फूलचंद गिंदोढी,समाज सेवी सोहनलाल झंडा,कपूर चंद नला,केलास कलवाडा, मोहनलाल झंडा, रामस्वरूप मंडावरा, नेमीचंद कागला,अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद बावड़ी,केलास कासलीवाल, सुरेश सांघी, पंडित संतोष बजाज, पंडित केलास कडीला,हरकचंद पीपलू, हरक चंद झंडा, हेमराज कलवाडा, हनुमान कलवाडा,ओमप्रकाश कासलीवाल,नवरत्न कठमाना,भागचंद कासलीवाल,महावीर बजाज, विरेन्द्र दोषी, रमेश बजाज,महेंद्र बावड़ी, रमेश बावड़ी,कमलेश झंडा, पार्षद महेश झंडा,सुनील बजाज,कमलेश मंडावरा, सुरेंद्र पंसारी,धर्म चंद पीपलू, पारस नला,महावीर मोदी, नीरज झंडा,पवन कागला, जीतू कासलीवाल, त्रिलोक पीपलू, महावीर मांदी,महेंद्र गोधा, पदम बजाज, लेखराज गिंदोडी,कमलेश चोधरी,पारस गिंदोडी, राजेश छाबड़ा , मुकेश नला,शांतिलाल धमाना, सुरेंद्र बावड़ी,सुरेंद्र चौधरी,सिद्ध कुमार मोदी, सुनील मोदी,मीतेश लदाना, राजकुमार मांदी, राजकुमार कागला,पंकज कासलीवाल, ललित कासलीवाल, ललित मांदी,विमल कलवाडा, विनोद मोदी,पारस मोदी, अशोक गिंदोडी, राकेश कठमाना,अशोक कागला, निखिल जैन लावा,तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।गोधा ने अवगत कराया कि फागी थाने के यशस्वी थानाधिकारी मनोज कुमार ने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ संघ को एस्कार्ट कर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here