फागी संवाददाता
अक्टूबर 1.10.2025
फागी कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ चैताल्य में प्रातः अभिषेक ,शांति धारा के माध्यम से संपूर्ण विश्व में शांति की मंगल कामना की गई, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि आर्यिका संघ के पावन सानिध्य 29 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 की प्रातः काल बेला तक तीन दिवसीय चल रहे णमोकार महामंत्र की 72 घंटे तक अखंड णमोकार आराधना का 2 अक्टूबर भव्यता के साथ समापन हुआ ,उक्त कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारिणी कनक दीदी के द्वारा मंत्र उच्चारणों एवं आर्यिका सुरम्यमति माताजी के मुखारविंद से सकल जैन समाज के सहयोग से किया गया है, जिसमें विभिन्न मंडलों के पुरुषों एवं महिलाओं ने णमोकार आराधना में धर्म लाभ प्राप्त किया,कार्यक्रम में आदिमति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पंसारी एवं महामंत्री शिल्पा कासलीवाल ने बताया की 1अक्टूम्बर 2025 को आदिमति महिला मंडल की अगुवाई में दोपहर 12:00 बजे 4:00बजे तक अखंड णमोकार आराधना की गई जिसमें आदिमति महिला मंडल की अध्यक्षा सुनिता पंसारी,तत्कालीन अध्यक्षा मुन्ना कासलीवाल, मुन्नी अजमेरा, चित्रा गोधा, बरखा गंगवाल, रेखा गंगवाल, मंजू मोदी, अंजू मंडावरा, पारसी कागला, मंजू कलवाड़ा, राजा कासलीवाल, प्रीति कठमाना, नीतू कठमाना, दीपा गिंदोढी तथा शिप्रा कासलीवाल ने सहभागिता निभाते हुए णमोकार आराधना में भाग लिया,कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में स्थापित मंगल कलश कैलाश चंद गोपाल लाल, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार , मनोज कुमार ,राहुल जैन पंसारी परिवार के यहां बेंड बाजों से पहुंचाया गया ,कार्यक्रम में अखंड णमोकार आराधना में अग्रवाल युवा परिषद, पार्श्वमति महिला मंडल, श्री मुनिसुव्रतनाथ महिला मंडल, आदिमती महिला मंडल, पार्श्वनाथ मित्र मंडल, गुण सागर मित्र मंडल, पदमपुरा पदयात्रा संघ, महावीर मित्र मंडल, वर्षायोग कमेटी, जयदु भारती बालिका मंडल, सन्मती सुंदर मित्र मंडल, जैन युवा समिति सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं सामूहिक रूप से जयकारो के साथ अपना योगदान देकर धर्म लाभ किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान