मिथ्या दृष्टि जीव सत्य को सही रूप से नहीं समझता, सम्यक दृष्टि जीव सत्य को जानता है और विपरीत मान्यताएं नहीं रखता है
आर्यिका सुरम्य मति
फागी संवाददाता
फागी कस्बे के पार्श्वनाथ चैताल्य में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ पावन वर्षायोग 2025 में बहा रही है ज्ञान की गंगा कार्यक्रम में पार्श्वनाथ चैताल्य में आज अभिषेक, शांति धारा ,अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना करते हुए सभी पूर्वाचार्यो के अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवचन श्रृंखला में आर्यिका श्री ने आज भरी धर्मसभा में सम्यक दृष्टि,मिथ्यादृष्टि जीव के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी भगवान महावीर के शासनकाल में उत्पन्न हुए हैं और अभी पंचम काल चल रहा है फिर भी सबके पुण्य कर्म से धर्मोउपदेश के माध्यम से सम्यक दर्शन को प्राप्त किया जा सकता है ओर कहा कि आचार्य गुंभद्र स्वामी द्वारा रचितआत्मनुशासन ग्रंथ के अनुसार सम्यक दृष्टि जीव के समान कोई मित्र नहीं और मिथ्या दृष्टि जीव के समान कोई शत्रु नहीं सम्यक दृष्टि एवं मिथ्या दृष्टि दोनों को ही दुख की अनुभूति होती है लेकिन दोनों में अंतर है मिथ्या दृष्टि जीव अपने तन को बुढ़ापे में छुपाने का प्रयास करता है, मिथ्या दृष्टि जीव सम्यक दृष्टि बनकर मिथ्यात्व का क्षय कर सकता है, मिथ्या दृष्टि जीव सत्य को सही रूप से नहीं समझता और विपरीत मान्यताएं रखता है जैन धर्म में मिथ्या दृष्टि को 14 गुणस्थानों में से पहला माना जाता है, जो आत्मा की अज्ञानता और कर्मों के बंधन का कारण है, वह नाना प्रकार के भोगों में लिप्त रहता है ,नश्वर शरीर को सजाता रहता है जबकि यह शरीर तो नश्वर है लेकिन सम्यक दृष्टि जीव सत्य को जानता है और विपरीत मान्यताएं नहीं रखता है , सम्यक दृष्टि जीव की विचारधारा यह होती है कि यह तो पर्याय है और नष्ट होनी ही है सम्यक दृष्टि जीव बाहरी भोग विलास का त्याग करते हुए दिन प्रतिदिन त्याग की तरफ बढ़ता है और सम्यक दर्शन से मोक्ष प्राप्त करता है,
कार्यक्रम में चातुर्मास समिति के मितेश लदाना ने बताया कि पारस नाथ चेत्यालय मे चल रहे 48 दिवसीय भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं दीप अर्चना में संतोष बजाज परिवार की तरफ से दीप अर्चना की गई, कार्यक्रम में मंदिर समिति के कमलेश चोधरी ने बताया कि सांयकाल आर्यिका श्री के पावन सानिध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान