एम्बिशन किड्स एकेडमी में ऑरेंज डे का हुआ भव्य आयोजन

0
35

फागी संवाददाता

एम्बिशन किड्स एकेडमी में ऑरेंज डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम में अन्तर्राष्टीय होम्योपैथी डाक्टर मोहनलाल जैन मणी ने अवगत कराया कि स्कूल का माहौल बेहद नारंगी था, जहाँ छात्रों ने ऑरेंज रंग के कपड़े पहने तथा ऑरेंज रंग की वस्तुओं को लेकर इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन के विभिन्न पहलुओं में ऑरेंज रंग के महत्व को उजागर करना था।इस अवसर पर प्राचार्या ने इस आयोजन का नेतृत्व करते हुए ऑरेंज रंग के महत्व को समझाया, जो ऊर्जा, गर्मजोशी और आनंद का प्रतीक है। उप-प्राचार्या श्रीमती अनीता जैन ने ऑरेंज रंग की अवधारणा और इसके महत्व को विस्तार से बताया, और यह समझाया कि यह रंग सकारात्मकता और रचनात्मकता से कैसे जुड़ा हुआ है।इस कार्यक्रम में छात्रों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने इसे शैक्षिक और मनोरंजक दोनों बना दिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध होमियोपैथ डॉ मोहन लाल जैन मणि ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारतीय ध्वज में केसरिया रंग का महत्वपूर्ण स्थान है। यह साहस, त्याग और तपस्या के भाव का प्रतीक माना गया है।यह उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। निदेशक डॉ मनीष ने छात्रों को इस संबंध में बताया कि साहस, एकता और त्याग के ये मूल्य एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। साथ ही, केसरिया रंग भारत की सांस्कृतिक औरआध्यात्मिक विरासत से भी जुड़ा हुआ है और छात्रों को यह प्रेरणा भी देता है कि वे भी साहस और त्याग की भावना को आत्मसात कर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में पहल कर सकें । कार्यक्रम के अंत में डॉ शान्ति जैन मणि ने सभी बच्चों और संकाय सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here