एक साथ तीन महान जैन संतों का मिलन हुआ आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज उपाध्याय विहसंत सागर

0
1

प्रवचन केसरी विश्रांत सागर देवास रोड इंदौर पर महा मिलन हुआ
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ, उपाध्याय श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज ससंघ ,प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का इंदौर देवास रोड पर स्थित ऋषि तीर्थ क्षेत्र पर हुआ मंगल मिलन ,तीनों संघों के साधुओं में दिखा प्रेम वात्सल्य ,श्रमण संस्कृति की उन्नति के लिए साधुओं का प्रेम वात्सल्य के साथ मिलना भी बहुत जरूरी है, प्रत्येक साधु संतों को आपस में प्रेम वात्सल्य के साथ मिलते ही रहना चाहिए, इससे श्रमण संस्कृति का उत्थान होता है, श्रावक भी साधु संतों के मिलने से बहुत कुछ आपस में सीखते हैं, एक साथ सभी संतो की आहार चर्या संपन्न हुई ,दोपहर में स्वाध्याय हुआ, कल प्रातः काल परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज ससंघ एवं परम पूज्य, प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का सैटेलाइट इंदौर में मंगल प्रवेश होगा
अपार भक्तों ने तीनों महान संतों का मिलन देखा इससे भक्तों के मन में एक दूसरे के प्रति वात्सल्य प्रेम भी जागृत हुआ
साधु कितने स्नेह प्रेम वात्सल्य से मिलते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here