एक वर्ष से निरंतर हो रहा है भक्तामर पाठ वाचन

0
61

सद्भावना ग्रुप के सदस्य करते हैं एक दूसरे का सहयोग

मुरेना (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्त्रोत भक्तांबर पाठ का वाचन निरंतर करते हुए सफलता पूर्वक एक वर्ष व्यतीत हुआ ।
समाजसेवी मनोज जैन नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन सद्भावना सहयोग ग्रुप का गठन लगभग एक वर्ष पूर्व किया गया था । ग्रुप का मुख्य उद्देश्य जरूरत के समय एक दूसरे की मदद करना था । यह भी निश्चित किया गया कि हर सदस्य के निवास पर प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को जैन धर्म के प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्त्रोत भक्तामर पाठ का वाचन, महामंत्र णमोकर का पाठ एवम जाने अनजाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिदिन होने वाली गलतियों के क्षय हेतु प्रतिक्रमण किया जाएगा ।
इसी तारतम्य में जैन सद्भावना सहयोग ग्रुप की इस माह की बैठक प्राचार्य अनिल जैन अम्बाह वाले के निज निवास पर रखी गई । सभी सदस्यों की उपस्थिति में श्री जिनेंद्र प्रभु एवम मां जिनवाणी के समक्ष शैलेंद्र जैन शैलू सर्राफ ने दीप प्रज्वलित किया । तत्पश्चात भक्तांबर पाठ, णमोकार महामंत्र का भक्ति के साथ पाठ किया गया । अनूप भंडारी द्वारा सभी को प्रतिक्रमण का वाचन कराया गया ।
जैन सद्भावना सहयोग ग्रुप में 30 सदस्य हैं, जिसमें से महेंद्र जैन एडवोकेट, नितिन जैन, अजय जैन अल्लू, निर्मल भंडारी, मुकेश जैन, प्रदीप जैन पिंटा, मयंक जैन मंकू, सुनील भंडारी, मनोज ठकुरिया, अनूप भंडारी, विजय जैन मंत्री, अनिल जैन प्राचार्य के यहां पाठ का वाचन हो चुका है । शेष सदस्यों के यहां आगामी समय में पाठ का वाचन होगा । कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य अनिल जैन द्वारा सभी को स्वल्पाहार कराया गया ।
इस माह की बैठक में राजेंद्र भंडारी, प्राचार्य ए.के.जैन, प्राचार्य वीरेंद्र जैन बावा, मनोज नायक, सुभाषचंद जैन, अनूप भंडारी, ब्रजेश दादा, सुनील भंडारी, राजेंद्र दयेरी, अजय अल्लू, मनीष बंदना साड़ी, विनोद तार, डॉ.मनोज जैन, शैलेंद्र शैलू सर्राफ, विजय जैन मंत्री, पंकज जैन मेडिकल, मुकेश जैन चक्की, निर्मल भंडारी, अजय जैन, राजीव जैन टीटू, आशीष जैन गंज पंकज जैन किराना मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here