एक शाम पंकज के नाम” भजन संध्या का सम्पन्न

0
56

जैन जगत का विश्व प्रसिद्ध गीत ” *तुमसे लागी लगन ले लो अपनी* *शरण पारस प्यारा”* के रचियता अजमेर नगर के कविराज  माणक चंद पाटनी “पंकज” की28 वी पुण्यतिथि पर दिगम्बर जैन संगीत मंडल अजमेर के कलाकारों द्वारा ” *एक शाम* *पंकज के नाम* भक्ति संध्या का आयोजन दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर पर किया गया । *प्रज्ञा श्रमण मुनि अमित सागर जी* *महाराज* के आशीर्वाद से प्रति वर्ष आयोजित होने वाली भजन संध्या में संगीत रत्न  प्रो .सुशील पाटनी के निर्देशन में   संजय पहाड़िया,  सुभाष पाटनी, सुशील दोसी, वीरेंद्र जैन, धनकुमार लुहाड़िया, अनिल पाटनी ने कार्यक्रम की शुरुआत पंकज के विश्वप्रसिद्ध भजन “तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा से करते हुए “आज मैं महावीर जी आया तेरे दरबार में  ” ,” मन नाच उठा मेरा कि अब जिनराज का दर्शन पाया,” “नमन तुमको करते हैं महावीर हम”, “वीर तुम्हारे नाम से मिलता है सुख चैन” “भुलाना न पार करो न करो” , प्रभु हम सबका एक तू ही है तारण हारा ” “आ गया आ गया शरण तिहारी “जैसे अनेक पंकज के आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत करते हुए भावविभोर कर दिया  । भजन संध्या में खचाखच भरे प्रांगण में पंकज के पुत्र विनय, श्रेयांस, हर्ष ,सिद्धार्थ पाटनी सहित , सुशील बाकलीवाल,वीरेंद्र बाकलीवाल, बंटी गदिया , राजेश काला,अतुल पाटनी, अमित बेद, कोमल लुहाड़िया,मनोज गोधा ,  देवेंद्र बाकलीवाल,  अजीत बड़जात्या, उर्मिला पाटनी, अनिता पाटनी, भावना बाकलीवाल, मधु पाटनी,शांता काला ,  अनिता बड़जात्या सहित  समाज के अनेक  गणमान्य महिला पुरुषों ने भाग लेकर पंकज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here