एक साथ 10 दीक्षाओ से गोम्मटगिरी तीर्थ क्षेत्र अतिशय क्षेत्र हुआ
राजेश जैन दद्दू
इंदौर। इंदौर शहर में 10 दीक्षार्थियों ने अपने सांसारिक जीवन का मोह त्यागकर जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने का पुण्य अर्जित कर मोक्ष मार्ग पर अपने कदम बढ़ाए। इसमें एक ब्रह्मचारी भैया और 9 दीदियों को आचार्यश्री विभव सागर जी महाराज ने अपने कर कमलों से दीक्षा प्रदान की। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं कार्यक्रम संयोजक आकाश पांड्या ने बताया कि श्री दिगंबर जैन बाहुबली अतिशय क्षेत्र गोम्मटगिरी में रविवार को अतिशय क्षेत्र बना एवं ऐतिहासिकता अवसर का साक्षी बन गया। एक साथ 10 दीक्षाथियों भैया-बहनों की जैनेश्वरी दीक्षा कार्यक्रम में सभी का हृदय करुणामय भक्ति से ओतप्रोत था। जैसे ही आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज ने अपने कर कमलों से दीक्षाथियों को दीक्षा प्रदान की तो गगन चुम्बी जयकारे गूजने लगे। रविवार को इस अवसर पर दीक्षार्थी ब्रह्मचारी सुनील भैया जयसिंगपुर महाराष्ट्र, बालब्रह्मचारी राजश्री दीदी छिंदवाड़ा, मीनू दीदी इंदौर, ट्विंकल दीदी एटा उप्र, जयश्री दीदी औरंगाबाद, ब्रह्मचारी रेखा दीदी औरंगाबाद, सविता दीदी भोपाल, कोकिला बेन को आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज ने एक साथ दीक्षा संस्कार कर दीक्षा प्रदान की। दीक्षा के बाद नामकरण संस्कार किए। आचार्य श्री विभवसागर जी ने दीक्षाथियों के नाम करण कर घोषणा की तो पांडाल में आचार्य भगवन की जय-जयकार एवं नमोस्तु शासन जयवंत हो कि जय जय कार गूंज उठी। सुनील भैया का नाम आचार्य श्री ने मुनि श्री 108/ विहारसागर जी महाराज पुकारा। उन्होंने क्रम से नाम की घोषणा करते हुए आर्यिका श्री आराधना श्री माताजी, आर्यिका श्री विराग श्री माताजी, आर्यिका श्री विचार श्री माताजी, आर्यिका विदश श्री माताजी, क्षुल्लिका श्री विश्व प्रज्ञा श्री माताजी, क्षुल्लिका श्री विद्याश्री माताजी, क्षुल्लिका श्री मंत्र श्री माताजी, क्षुल्लिका श्री विभक्ति श्री माताजी, क्षुल्लिका श्री विश्वविद्या श्री माताजी, क्षुल्लिका श्री विरासत श्री माताजी नामकरण किया। इससे पूर्व दीक्षाथियों के धर्म और जन्म के माता-पिता और परिजनों ने नवमुनि और माताजी को पिच्छी, कमंडल और वस्त्र, माला, शास्त्र भेंट किए। दीक्षा कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रह्मचारी तरुण भैया ने किया। भक्ति गीत मिनी जैन ने प्रस्तुत किए। दीक्षा से पहले आचार्य श्री ने दीक्षाथियों के परिजनों, उपस्थित समग्र समाजजनों से दीक्षा प्रदान करने की औपचारिक अनुमति मांगी। कार्यक्रम में सुबह सभी दीक्षार्थियों का केशलोंच हुआ। कार्यक्रम में आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज, आचार्य श्री विशद सागर जी, सहित मुनि ससंघ मौजूद रहा। इस अवसर पर इंदौर, भोपाल, सागर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि स्थानों से दिगंबर समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजक अशोक आशा पंचरत्न, आकाश पांड्या, सम्यक जैन, डां गिरीश पाटोदी संदीप जैन मोर्या स्टील राजेश जैन दद्दू प्रवीण पाटनी कैलाश लुहाड़िया कुशलराज जैन पमपम, हंसमुख गांधी नकुल पाटोदी प्रीतपाल टोंग्या जेनेश झांझरी डॉ जैनेन्द्र जैन प्रदीप बड़जात्या सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















