प्रेस विज्ञप्ति
“एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन
🙏 आज क्रांति उद्यान, दरियागंज में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार जैन, निगम पार्षद (मनोनीत) सम्मिलित हुए।
🌱 इस अवसर पर श्री जैन ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि—
“हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, हरित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सक्रिय योगदान दें।”
इस आयोजन में दिल्ली के सांसद, मंत्री, विधायक, सभी ज़िला एवं मंडल अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को पर्यावरण बचाने व हरियाली अपनाने का संदेश दिया।
🚩 कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक शपथ के साथ किया गया कि—
“आइए, एक पेड़ माँ भारती के नाम लगाएँ और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली व स्वच्छता का संदेश दें।”