:- गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला टोंक के ग्राम गुंसी विज्ञातीर्थ पर 5 फरवरी बुधवार 2025
प. पू. भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री माताजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि – धर्म सुविधाओं में नहीं होता , कष्टों में होता है । अपनी सोच में स्वार्थपना नहीं होना चाहिए । स्वार्थ से किया गया धर्म हमें फल नहीं देगा। सृष्टि को बदलने का प्रयास मत करो अपनी दृष्टि को बदलने की कोशिश करो। अपने नजारे को बदलो किनारे बदल जायेंगे। मिथ्यादृष्टि की नहीं सम्यग्दृष्टि की सोच बनाओ क्योंकि 1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती लेकिन 1 मिनट की सोच से पूरी जिंदगी बदल जाती है।
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक (राज.) में जवाहर नगर जयपुर से आई हुई महिला मंडल ने पूज्य गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रभु श्री शांतिनाथ के चरणों में छत्र चंवर चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया।
आज के पंचम काल में बहुत ही पुण्यशाली जीव होते हैं जो गुरू ओ का आशीष प्राप्त कर अपना जीवन परिवार सहित मंगलमय बनाते हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha