एक लाख वीं प्रति के प्रकाशन एवं विमोचन का कीर्तिमान उत्सव 2 नवं रविवार को

0
1

दि०जैन तीर्थ निर्देशिका की ——————————–
एक लाख वीं प्रति के प्रकाशन एवं विमोचन का कीर्तिमान उत्सव 2 नवं रविवार को
राजेश जैन दद्दू
इंदौर। संपूर्ण भारत के प्रांत वार नक्शे सहित दिगंबर जैन तीर्थों का परिचय एवं तीर्थ पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देने वाली पिछले १८ वर्षों से सर्वाधिक लोकप्रिय* जैन तीर्थ निर्देशिका की एक लाख वीं प्रति के प्रकाशन एवं विमोचन का विश्व कीर्तिमान उत्सव रविवार 2 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे रवींद्रनाट्य ग्रह में संपन्न होगा।
तीर्थ निर्देशिका प्रकाशन समिति के अध्यक्ष हंसमुख जैन गांधी एवं निर्देशिका के प्रधान संपादक डॉ अनुपम जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन पीएनसी आगरा एवं विशिष्ट अतिथि कर्मयोगी स्वस्ति श्री रविंद्र कीर्ति स्वामीजी हस्तिनापुर होंगे,। निर्देशिका का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री आजाद कुमार जैन बीड़ी वाले करेंगे एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जैन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर निर्देशिका की एक लाख प्रतियों के प्रकाशन का कीर्तिमान बनने के उपलक्ष्य मे निर्देशिका का नामोल्लेख गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं किया गया है जिसका प्रमाण पत्र डॉ मनीष बिश्नोई (एशिया हेड) द्वारा प्रदान किया जाएगा।
श्रीमान संपादक महोदय कार्यक्रम में भी पधार कर अनुग्रहित करें। धन्यवाद।
राजेश जैन दद्दू धर्म समाज प्रचारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here