एक कदम प्रकृति कि और “के तहत “जैन टॅग की ओरसे कचनेर मे पेड लगाकर मनायाॅ

0
25
छत्रपति  संभाजीनगर  संवाददाता जैन टैग ग्रुप की और से इस प्रकृति को विकृत अवस्था से बचाने का छोटा सा प्रयास, “एक कदम प्रकृति कि और “के तहत “आओ पेड लगाए” “वृक्षारोपण” का आयोजन , श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कचनेरजी संचालित  श्रीमती धन्नाबाई दिपचन्दजी गंगवाल तान्त्रिक प्रशाला एवं जूयुनिअर कॉलेज ,श्री क्षेत्र कचनेरजी मै, आर्यिका सुवृत श्री माताजी के जन्म जयन्ती पर स्मृति स्वरूप किया गया ,जिसमे 501 पौधे स्कूल के बच्चो के द्वारा लगाकर आयोजन को सफल बनाया गया ।जिसके प्रोजेक्ट चेयरमेन  सिम्मी पहाडे ,उज्जवला पाटनी व किर्ती पाटनी रहे।
जैन टैग के .द्वारा वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम का आयोजन तान्त्रिक प्रशाला के प्राचार्य श्री.किरण जी मास्ट के मार्गदर्शन मे समस्त अध्यापकगण व अन्य कर्मचारियो के द्वारा  बहोत हो अच्छे तरीके से किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ भगवान को माल्यार्पण  की गई ,जिसे उपस्थित प्रमुख अतिथि ख.दि श्री 1008 पार्श्वनाथ जैन मंदिर राजाबाजार के अध्यक्ष श्री. ललित जी पाटनी  श्री.विनोद जी लोहाडे ,श्री क्षेत्र कचनेरजी के प्रमुख संयोजक श्रीमान सुरेश जी कासलीवाल ,श्रीमान  कैलाश जी गंगवाल ,प्रवीण जी लोहाडे ,प्राचार्य श्री किरण जी मास्ट  जैन ,प्रायोजक उज्वला नवीन कुमारजी पाटनी जैन टैग संस्थापक सौ .अनुपमा जी दगडा व सौ. दीपिका जी बडजाते  प्रोजेक्ट चेयरमैन सिम्मी जी पहाडे व किर्ती जी पाटनी के द्वारा  की गई ।
तत्पश्चात मंगलाचरण, प्रार्थना,राष्ट्रगीत, राज्य गीत की स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा बहोत ही बडिया प्रस्तुति की गई
फिर जैन टैग के संस्थापकों ,पीसी और उपस्थित सदस्यो सौ रीना ठीले, सौ छाया कासलीवाल ,सौ जय श्री लोहाडै ,सौ स्वाती  कासलीवाल के द्वारा सभी प्रमुख अतिथीयो को पौधे देकर स्वागत किया गया ।कचनेर जी ग्राम पंचायत के सरपंच  वअलर्ट ग्रुप से अजित जी जैन ,निलेश जी जैन का भी स्वागत पौधे देकर प्राचार्य जी व जैन टैग द्वारा  किया गया ।
 प्रारंभिक संचालन  किरण जी मास्ट सर ने व बाद मे किर्ती पाटनी के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सिम्मी पहाडे ने   वृक्षारोपण रोपण प्रोजेक्ट किस तरह से आया और हम किस तरह कर पाये के बारे मे बताया साथ ही उन्होंन कहा कि
“प्रकृति का सौंदर्य व सम्पदा सोना चान्दी या हीरा पन्ना से नही बल्कि पेड  पौधे और हरियाली से है ।”
इसलिए दिन प्रतिदिन कम हो रही इस प्राकृतिक सम्पदा को बढाना चाहिए, बचाना चाहिए।
हमारी प्रायोजक उज्जवला जी ने बताया कि वे पुज्य सुवृत श्री माता जी के जन्म जयन्ती पर स्मृति स्वरूप वृक्षारोपण करवा रही है क्योकि माताजी से उन्हे हमेशा इस बात की प्रेरणा मिली ।जैन अलर्ट ग्रुप जिन्होने इस वर्ष दस लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया हे उन्होने भी अपने विचार रखे ,उसके बाद शालेय शिक्षा सचिव प्रवीण जी लोहाडे ने वृक्षारोपण की जरूरत को लेकर बात की ।अन्त मे प्राचार्य श्री.किरण जी मास्ट सर ने पौधे के रख रखाव ,उन्हे समय-समय पर पानी देने की सम्पूर्ण जानकारी व सुविधाओ से अवगत  कराया।
समस्त प्रमुख अतिथीयो का आभार और खास स्कूल के समस्त स्टाफ और ट्रसटीयो का आभार जिन्होने वृक्षारोपण के लिए जगह भी दी और उसकी जिम्मेवारी भी ली किर्ती पाटनी ने जैन टैग की और से माना ।।सभी विद्यार्थियो को जैन टैग की तरफ से दो दो नोट बुक व हमारे प्रायोजक उज्वला जी पाटनी के द्वार बिस्किटस वितरित किए गए।
उसके बाद सभी विद्यार्थीगण,  प्रमुख अतिथीगण,अध्यापकगण व जैन टैग ग्रुप ने हाथो मे पौधे लेकर ,नारे “झाड लगावो,झाड लगावो” बोलते हुए वृक्षारोपण स्थल पर जाकर उत्साह व आनंद के साथ पौधे लगाए ।
इस प्रोजेक्ट मे जैन टैग अध्यक्ष रीचा कासलीवाल, उपाध्यक्ष श्वेता कासलीवाल, सचिव पुजा झान्झरी कोषाध्यक्ष पुर्वा कासलीवाल अन्य सदस्य, सारिका बडजाते,दीपाली पाण्डे,श्वेता सेठी,श्वेता गंगवाल, पुजा सेठी, मिताली काला ,याशिका पाण्डे,मोनिका चान्दीवाल, सीमा बडजाते ,नेत्रजा कासलीवाल,सपना पाटनी आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here