भगवान महावीर के 2552वें निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर,
भगवान महावीर देशना फाउंडेशन (BMDF) प्रस्तुत कर रहा है —
“मेरे महावीर 2.0 – मेरा णमोकार” 🌼
विश्व में पहली बार होने जा रहा है —
णमोकार मंत्र की प्रथम पाठशाला,
जहाँ अध्यात्म, ध्वनि और ज्ञान का संगम एक दिव्य अनुभव बनेगा। ✨
इस अलौकिक सृजन का लोकार्पण भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी करेंगे। 🇮🇳
📅 26 अक्टूबर 2025 (रविवार)
🕕 शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक
📍 भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
मैं, मनोज कुमार जैन, निदेशक– भगवान महावीर देशना फाउंडेशन,
आप सभी से निवेदन करता हूँ कि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।
🔗 अभी रजिस्टर करें: https://forms.gle/swtAYPRew9LGGUWi9