नई दिल्लीः श्री रत्नत्रय दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-10 द्वारका में आयोजित भगवान बाहुबली की प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक के पांचवे दिन 27 फरवरी को आचार्य श्री प्रज्ञसागरजी महाराज के सान्निध्य में मूडबद्री, कोल्हापुर, नांदणी व तिजारा के भट्टारकों के साथ-साथ स्वामी सुरेंद्रकीर्ति जी, सांसद योगेंद्र चंदोलिया, श्रीमती कमलजीत सहरावत, निगम पार्षद-मनोज कुमार जैन, आरएसएस दिल्ली के संघ संचालक डा. अनिल कुमार अग्रवाल, टंडनजी, दयानंदजी, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, दीपक जैन तथा अश्विनी जैन ( दरियागंज ) आदि ने भाव सहित पंचामृत मस्तकाभिषेक किया। सारा वातावरण भगवान बाहुबली की जय-जय कार से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुनि श्री प्रथमानंदजी, आर्यिका प्रथममती भी मौजूद थे। मनोज कुमार जैन ने सांसदों व डा. अनिल कुमार जी का स्वागत किया। आयोजक समिति के महामंत्री शरदराज जैन कासलीवाल ने सभी अतिथियों को भगवान बाहुबली की प्रतिमा मोमेंटो के रूप में भेंट कर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और बताया कि 11 फुट ऊंची इस भव्य प्रतिमा का हर पांच वर्ष में एक बार महामस्तकाभिषेक किया जाता है। आचार्य श्री ने कहा कि भगवान बाहुबली की यह प्रतिमा हमें श्रवणबेलगोला की याद दिलाती है, हमें उनके अहिंसा, तप, प्रेम, त्याग और अपरिग्रह के संदेश को आचरण में उतारना है। इससे पूर्व यहां मंदिर में 1600 वर्ष प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ की अतिशयपूर्ण प्रतिमा का 12वां अभिषेक भी संपन्न हुआ। आठ दिवसीय यह महामस्तकाभिषेक 2 मार्च को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। दिल्ली के अलावा दूर-दूर से आए अनेक श्रद्धालुओं ने महामस्तकाभिषेक किया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha