दुर्गापुरा के चंद्र प्रभ जिनालय में तीर्थंकर सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ मनाई हर्षोउल्लासपूर्वक

0
1

फागी संवाददाता
दुर्गापुरा चंद्र प्रभ जिनालय में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के अध्यक्ष डा.एम.एल जैन “मणि”-डां.शान्ति जैन ” मणि”की 6 मई को वैवाहिक वर्षगांठ धार्मिक रुप में मनाई गई, कार्यक्रम में सबसे पहले चन्द्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिरजी दुर्गापुरा में भगवान चन्द्र प्रभ जी के प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा से शुरूआत हुई, यह कार्य ग्रुप अध्यक्ष डां मणि व उनके सुपुत्र डां मनीष ने चांदी की नई झारियों से किया ओर उन्हें मन्दिरजी में भेंट कर धर्म लाभ प्राप्त किया,बाद में डां शान्ति जैन मणि ने मंदिरजी में मण्डल पर चन्द्र प्रभ विधान का आयोजन किया जो पंडित दीपक शास्त्री के निर्देशन व उनकी मधुर वाणी से सम्पन्न हुआ।इस विधान में डा. मणि दम्पति के अलावा श्री प्रकाश चन्द्र-प्रेमदेवी निमोडिया,पारसजी-आशाजी पाटनी व अजितजी-शशि तोतूका,नमोकार किट्टी ग्रुप की महिलाओ व अन्य श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया ।विधान में आरती के बाद सभी सदस्यों को जलपान कराया ।बाद में अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जी के दर्शन करने गये। 5 मई को तीर्थंकर ग्रुप के सदस्य श्री रमेश कुमार जी-सुमति कुमार जी की 70वीं वैवाहिक वर्षगांठ अतिशय चाकसू धाम में मनाई गई। श्री रमेशजी व उनके सुपुत्र यशकमल जी अजमेरा ने अभिषेक व शान्तिधारा की तथा विधान किया ग्रुप के सदस्यों ने सभी को बधाई दी।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here